पटनाः देश की राजनीतिक दलों की सूची आज एक और नाम जुड़ जाएगा। जन सुराज अभियान के तहत राज्यभर में पदयात्रा निकाल रहे प्रशांत किशोर उर्फ पीके आज नई पार्टी का ऐलान करेंगे। पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजिक एक कार्यक्रम में प्रशांत अपनी पार्टी की घोषणा करेंगे। यह समारोह दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। जन सुराज से जुड़े राज्यभर से लोग पटना में जुटने लगे है।
कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रशांत किशोर शेखपुरा हाउस से पैदल चलते हुए अपने समर्थकों के साथ यहां पहुंचेंगे। जन सुराज से जुड़े नेता सैयद मसीह ने कहा कि जनता की ओर से पार्टी का गठन हो रहा है जो जात-पात से ऊपर उठकर बिहार के लिए काम करेगी। जनता परिवर्तन चाहती है। 30 साल से बिहार में जेडीयू, बीजेपी और आरजेडी की सरकार रही है जिससे जनता ऊब चुकी है। सभी 243 सीटों पर हमारी पार्टी लड़ेगी। 200 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। सरकार बनते ही मंत्रिमंडल की पहली बैठक में पहला निर्णय होगा कि शराबबंदी कानून को खत्म किया जाए। राइट टू रिकॉल नीति रहेगी जिसके तहत जनता काम नहीं करने वाले अपने प्रतिनिधियों को हटा सकती है।
सूत्रों के मुताबिक आज बनने वाली जन सुराज की नई पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा, यह प्रशांत किशोर ने तय कर दिया है। पीके ने अपनी कोर टीम के साथ मिलकर नई पार्टी के नेता और उसके पदाधिकारियों के नाम तय कर लिए हैं। इसकी घोषणा आज हो जाएगी। प्रशांत किशोर के जन सुराज का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। नई पार्टी के गठन से ठीक पहले सीतामढ़ी से पूर्व सांसद सीताराम यादव भी जन सुराज से जुड़ गए। उनका पीके के साथ एक फोटो भी आया है।