पटना: Bihar News बिहार के रोहतास से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सोन नदी में डूबने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, आज एक ही परिवार के 7 बच्चे नदी में नहाने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान नदी में नहाने के दौरान पांच बच्चों की मौत हो गई। वहीं दो बच्चे लापता हो गए।
Bihar News जानकारी के अनुसार, घटना रोहतास थाना क्षेत्र के तुंबा गांव की है। इस घटना की सूचना के बाद पूरे परिवार मे कोहराम मच गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की मदद से लापता दोनों बच्चों को तलाश किया जा रहा है। वहीं 5 बच्चों के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि सभी बच्चे तुंबा गांव के रहने वाले कृष्णा गोंड के चार बच्चे शामिल हैं जबकि एक बच्चा उसकी बहन का है। वहीं दो अन्य बच्चे भी इसी गांव के रहने वाले हैं। मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है।