Bigg Boss 18 Latest Episodes: विवियन की पीठ में छूरा घोंपने के बाद अविनाश ने खेला सेफ गेम, सफाई देते हुए कह दी ये बड़ी बात

Watch Bigg Boss 18 Latest Episodes: विवियन की पीठ में छूरा घोंपने के बाद अविनाश ने खेला सेफ गेम, सफाई देते हुए कह दी ये बड़ी बात

  •  
  • Publish Date - December 10, 2024 / 09:27 AM IST,
    Updated On - December 10, 2024 / 09:27 AM IST

Watch Bigg Boss 18 Latest Episodes: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है।  सोमवार की शुरुआत नॉमिनेशन टास्क के साथ हुई, जिसमें एक तरफ जहां अविनाश ने विवियन को नॉमिनेट किया तो वहीं, शिल्पा ने करण और विवियन में चुनने की बात आई तो करण को चुनने की बात कहीं। शो का प्रोमों सामने आते ही फैंस बुरी तरह ट्रोल करने लगे, जिसके बाद अविनाश ने अब सफाई दी है।

Read More: Punjabi Desi Girl Sexy Video : Punjabi Desi Girl ने दिखाया अपना असली अवतार, वीडियो देख फैंस हुए शर्म से लाल 

सामने आए प्रोमो के मुताबिक,  नॉमिनेशन टास्क के बाद विवियन, अविनाश और ईशा सिंह साथ बैठकर खाना खा रहे होते हैं। अविनाश, विवियन से बात करता है और सफाई देता है। अविनाश कहता है, ‘मेरा रीजन रियल था भाई, करण वर्सेस विवियन अगर मैं खत्म नहीं करूंगा तो मेरे पास लड़ने के लिए सिर्फ तीसरी पोजिशन बचेगी। तीन हफ्ते से करण वर्सेस विवियन चल रहा है और मैं खत्म नहीं करता तो पूरा सीजन ऐसी ही चलता रहता।’

Read More:  Kangana Ranaut Received Notice: आगरा की अदालत ने सांसद कंगना रनौत को इस मामले में भेजा नोटिस, इस दिन तक कोर्ट में होंगी पेश 

अविनाश की बात सुनने के बाद कुछ फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये गेम समझ गया है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अविनाश बोल तो सही रहा है।’ तीसरे ने लिखा, ‘इस वक्त अविनाश और करण सबसे अच्छा गेम खेल रहे हैं। अविनाश का ये वाला मूव मजेदार था।’ तो वहीं कुछ लोग अविनाश को ट्रोल कर रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp