Bigg Boss 18 Nomination Update

Bigg Boss 18 Nomination Update: ‘बिग बॉस 18’ के इन तीन दमदार कंटेस्टेंट पर गिरी नॉमिनेशन की गाज, सारा खान ने दिखाया तांडव

Bigg Boss 18 Nomination Update: 'बिग बॉस 18' के इन तीन दमदार कंटेस्टेंट पर गिरी नॉमिनेशन की गाज, सारा खान ने दिखाया तांडव

Edited By :  
Modified Date: November 6, 2024 / 01:09 PM IST
,
Published Date: November 6, 2024 1:08 pm IST

Bigg Boss 18 Nomination Update: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले टीवी के फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। एपिसोड के शुरुआत में बिग बॉस ने घरवालों को एक्टिविटी एरिया में बुलाया और टाइम ऑफ गॉड के हाथ में 8 लोगों को सीधे-सीधे घर से बेघर करने का पावर दिया। ऐसे में विवियन डीसेना ने रजत दलाल, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन, सारा अरफीन खान, करण वीर मेहरा, अरफीन खान, तजिंदर सिंह बग्गा और चुम दरांग का नाम लिया। इसके बाद, ‘बिग बॉस’ ने घरवालों को इन 8 सदस्यों में से किन्हीं 4 को सुरक्षित करने का अधिकार दिया।

Read More: Sunny Leone In Black Monokini: ब्लैक मोनोकिनी पहन सनी लियोनी ने समंदर में लगाई आग, वीडियो देख पानी-पानी हुए फैंस

अरफीन और चाहत ने निकाला गुस्सा

घरवालों ने रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन, करण वीर मेहरा और चुम दरांग को सेव किया। वहीं, चाहत पांडे, सारा अरफीन खान और तजिंदर सिंह बग्गा को नॉमिनेट रहने दिया। इधर, नॉमिनेशन टास्क के बाद सारा अरफीन खान और चाहत पांडे ने विवियन डीसेना पर अपना सारा गुस्सा निकाला। पहले तो सारा ने विवियन का बिस्तर हड़प लिया। फिर रजत और दिग्विजय आकर विवियन के बिस्तर पर सो गए। इतना ही नहीं, चाहत ने चाय न मिलने पर विवियन की कॉफी तक छिपा दी।

Read More: Bigg Boss 18 New Promo: नया टाइम गॉड चुनने के लिए हाथापाई पर उतर आए कंटेस्टेंट.! विवियन और रजत के बीच तीखी झड़प, देखें नया प्रोमो 

बिग बॉस के साथ बदतमीजी  पर उतर आए रजत 

नॉमिनेशन टास्क के वक्त जब विवियन ने जब रजत का नाम लिया तब रजत धमकियां देने लगे थे। ऐसे में बिग बॉस ने कहा, ‘रजत 2,459।’ रजत ये नंबर सुनते ही बिग बॉस को गणित का कोई फॉर्मूला सुनाने लगे। बिग बॉस ने कहा, ‘नहीं।’ इसके बाद रजत बोले, ‘आपने भी कुछ भी बोल दिया। मैंने भी कुछ भी बोल दिया।’इस पर बिग बॉस बोले, ‘जो आंकड़ा मैंने बोला वो नंबर था आपकी गीदड़भभकियों का।’ रजत बदतमीजी पर उतर आए। उन्होंने कहा, ‘ठीक है। आपको ऐसा लगता है तो ठीक है। मुझे नहीं पता था कि आप दिमाग और दिल दोनों पढ़ लेते हो। बाकी ध्यान रखूंगा।’

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers