Bigg Boss 18 Ticket To Finale Winner: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 अंतिम पड़ाव पर है। घर में 9 सदस्य ही बाकी रह गए हैं। बिग बॉस का शो 14वें हफ़्ते में पहुंच गया है। बीते एपिसोड में आपने टिकट टू फिनाले टास्क देखा जिसमें चुम और विवियन इसके दावेदार बने। वहीं, आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि विवियन ये टास्क जीतने के बाद भी वे फाइनलिस्ट नहीं बन पाते। यहीं आता है शो में बड़ा ट्विस्ट। आइए जानते हैं, आज के एपिसोड के बारे में..
विवियन ने जीता टिकट टू फिनाले टास्क
‘टिकट टू फिनाले’ टास्क में बहुत मारा-मारी हुई जिसकी वजह से चुम को चोट लग गई और वह निष्पक्ष रूप से टास्क नहीं कर पाईं। ऐसे में विवियन जीत जाते हैं और उन्हें फिनाले वीक में प्रवेश करने का मौका मिलता है। लेकिन, विवियन ‘टिकट टू फिनाले’ लेने से मना कर देते हैं। विवियन के इस फैसले ने बिग बॉस के साथ-साथ घरवालों को भी हैरान कर दिया। विवियन का फैसला जानने के बाद बिग बॉस ने चुम को ‘टिकट टू फिनाले’ ऑफर किया। हालांकि, चुम ने भी ‘टिकट टू फिनाले’ लेने से मना कर दिया। ऐसे में बिग बॉस भड़क गए। उन्होंने ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क रद्द कर दिया और विवियन की जमकर क्लास लगाई। सिर्फ विवियन को ही नहीं, बिग बॉस ने चुम को भी फटकारा। बिग बॉस ने कहा कि वे अभी ‘टिकट टू फिनाले’ का महत्व नहीं समझ रहे हैं।
क्या बोले विवियन
विवियन डीसेना ने कहा कि, जब उन्होंने अपनी आक्रामकता के कारण टिकट टू फाइनले टास्क (TTF) जीता था, तो उन्होंने टिकट टू फिनाले स्वीकार करने से इनकार कर दिया। बता दें कि, बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी प्रतियोगी ने टिकट टू फिनाले लेने से इनकार कर दिया है। परिणामस्वरूप इस सीजन में किसी को भी टिकट टू फिनाले नहीं मिला। ऐसे में अब इस हफ्ते तीन प्रतियोगियों को एलिमिनेशन के लिए नामांकित किया गया है। इनमें रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन शामिल हैं। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि, विजेता की ट्रॉफी के इतने करीब पहुंचने के बाद बीबी 18 से कौन बाहर होगा।
Tomorrow Promo – Ticket to Finale Contendership Task – Chum (with support of Karanveer) and Vivian won the task.pic.twitter.com/ClPOmNbplz
— #BiggBoss_Tak
(@BiggBoss_Tak) January 7, 2025