Bigg Boss 18 Nomination List: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले टीवी के फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। बिग बॉस 18 के घर से इस हफ्ते अरफीन खान बेघर हो गए हैं। तो वहीं, सारा अरफीन अपने पति को घर से बाहर जाते देख सारा बुरी तरह टूट गईं हैं। इसी बीच अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर अगले हफ्ते के नॉमिनेशन की भी चर्चा होने लगी है। कहा जा रहा है कि लिस्ट में सात नाम शामिल हैं, जिसमें श्रुतिका और करणवीर मेहरा का भी नाम है।
नॉमिनेट होंगे ये सात घरवाले (Bigg Boss 18 Nomination List)
बिग बॉस से जुड़ी खबरों की जानकारी देने वाले इंस्टाग्राम पेज bigboss__khabriii के मुताबिक, इस हफ्ते रजत दलाल, दिग्विजय, करणवीर मेहरा, चुम दरंग, चाहत पांडे, तजिंद्र बग्गा और श्रुतिका अर्जुन घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। हालांकि, अभी इन नामों की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
डाकिया बनेंगे विवियन डीसेना
इस बार नॉमिनेशन बहुत ही खास टास्क के जरिए होने वाला है। इस नॉमिनेशन टास्क में विवियन एक डाकिया बनेंगे। फोन पर घर के सदस्य विवियन को वो नाम बताएंगे जिसे वो नॉमिनेट करना चाहते हैं। इसके बाद, विवियन नॉमिनेटेड सदस्यों के नामों की घोषणा करेंगे।
घरवालों को आइना दिखाएंगे रवि किशन
बिग बॉस के आज के एपिसोड की बात करें तो आज रवि किशन घर में शायरी करके घरवालों को आइना दिखाएंगे। उन्होंने करणवीर से कहा कि वो घर के कोने-कोने में बैठकर बात करते हैं। इसी के साथ, आज के एपिसोड में विवियन और चाहत को एक रोमांटिक एक्ट करने का टास्क मिला। वहीं, आज के एपिसोड में ये भी देखने को मिला की श्रुतिका और करणवीर मेहरा की दोस्ती में दरार आ गई है। दोनों एक दूसरे से बात करने बैठते हैं, लेकिन किसी निष्कर्स तक नहीं पहुंत पाते हैं।
Follow us on your favorite platform: