Bigg Boss 18 Press Conference: बिग बॉस अब फिनाले से एक दिन ही दूस रह गया है। घरवालों के साथ-साथ फैंस भी विनर को लेकर कापी उत्सुक हैं। इसी बीच ग्रैंड फिनाले के एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई, जहां टॉप 6 विवियन डिसेना, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, करणवीर मेहरा और चुम दरंग को सपोर्ट करने वाले सेलेब्स शो में पहुंचें। इतनाही नहीं रजत का सपोर्ट करने पर एल्विश यादव की जमकर क्लास लगेगी।
सपोर्ट करने पहुंचे ये सेलेब्स
बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा को सपोर्ट करने शिल्पा शिंदे और बरखा बिष्ट, चुम दरंग को प्रोड्यूसर संदीप सिकंद, विवियन डीसेना को विक्की जैन, अविनाश मिश्रा को प्रोड्यूसर वेद राज, ईशा सिंह को उनके भाई रुद्राक्ष सिंह और रजत दलाल को बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव नजर आएंगे। मीडिया के साथ लगी बैठक में देखा जा सकता है कि इस बार सवालों के घेरे में कंटेस्टेंट नहीं बल्कि उन्हें सपोर्ट आए हैं।
एल्विश यादव और मीडिया के बीच होगी तीखी बहस
सामने आए प्रोमो में आप देखेंगे की सपोर्ट करने आए सेलेब्स और मीडिया के बीच बहस होगी। बिग बॉस तक के एक्स पेज के मुताबिक, इसी दौरान एल्विश यादव ने पत्रकारों से बहस और दुर्व्यवहार किया है। हाल ऐसा हुआ कि उन्हें बॉयकॉट करने का फैसला किया गया। एल्विश से मीडिया पूछती है, ‘रजत को आप सपोर्ट कर रहे हैं। वह कहते हैं कि फाड़ दूंगा। मीडिया के सामने ये बोल दिया कि मैं मीडिया वीडिया को कुछ नहीं मानता। आप उन्हें जिताते हो तो क्या ये आपके लिए सही होगा?’ इसके जवाब में एल्विश कहते हैं, ‘ये रियलिटी शो है कोई फिक्शन नहीं कि बनावटी होकर दिखाएंगे हम बहुत अच्छे हैं। जो जैसा है, वो वैसा दिखाएगा। आप लोगों के ओपिनियन से मेरी दोस्ती में कोई चेंज नहीं आएगा। मेरा दोस्त है और मैं उसे सपोर्ट करने आया हूं डंके की चोट पर।’
Tomorrow’s Episode Promo – It will be Elvish Yadav vs Media
pic.twitter.com/Ra96ubC3fH — #BiggBoss_Tak
(@BiggBoss_Tak) January 17, 2025