Bigg Boss 18 Mid Week Eviction|

Bigg Boss 18 Mid Week Eviction: बिग बॉस के घर में इस बार होगा मिड वीक एविक्शन, शो को अलविदा कहेंगी ये मजबूत कंटेस्टेंट

Bigg Boss 18 Mid Week Eviction: बिग बॉस के घर में इस बार होगा मिड वीक एविक्शन, शो को अलविदा कहेंगी ये मजबूत कंटेस्टेंट

Edited By :  
Modified Date: November 19, 2024 / 09:54 AM IST
,
Published Date: November 19, 2024 9:54 am IST

Bigg Boss 18 Mid Week Eviction: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। मेकर्स शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए इस हफ्ते 3 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट भी करा चुके हैं। बिग बॉस 18 अब अपने छठे हफ्ते में हैं। इस सीजन में गधराज के बाद जो कंटेस्टेंट सबसे पहले आउट हुआ था, वह गुनरत्न सदावर्ते थे, उनके बाद हेमा शर्मा, मुस्कान बामने, नायरा बनर्जी, शहजादा धामी सहित कई कंटेस्टेंट का एक-एक करके पत्ता साफ हो गया। वहीं, अब कहा जा रहा है कि इस हफ्ते मिड वीक एविक्शनहोगा।

Read More: Bigg Boss 18 Popularity List: बिग बॉस के 18वें सीजन में किस कंटेस्टेंट को मिल रही सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी, टॉप पर है ये खिलाड़ी, नाम सुनकर घूम जाएगा सिर

रजत दलाल ने विवियन से छीना नॉमिनेशन का हक

बता दें कि, शो में अब कंटेस्टेंट दो गुटों में बंट गए हैं। एक तरफ जहां विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और एलिस कौशिक का ग्रुप है, वहीं दूसरी तरफ करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोड़कर, चुम दरांग और श्रुतिका एक ग्रुप का हिस्सा हैं। बिग बॉस 18 में इस हफ्ते नॉमिनेशन टॉस्क हो चुका है, जिसमें इस हफ्ते टाइम गॉड बने रजत दलाल ने अहम भूमिका निभाई है। बिग बॉस द्वारा एक टॉस्क दिया गया था, जिसके अनुसार रजत दलाल को घर में मौजूद कंटेस्टेंट के हाथों से कुछ खाना था। रजत दलाल जिसके हाथ से खा लेते हैं उस कंटेस्टेंट को घर में मौजूद किसी एक कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करने का चांस मिला था। जिसमें रजत दलाल ने विवियन डीसेना से नॉमिनेशन करने का हक छीन लिया और उनके हाथ से कुछ भी खाने से इंकार कर दिया।

Read More: Uma Dasgupta Passes Away: दिग्गज अभिनेत्री का निधन, इस गंभीर बीमारी ने ली जान, सिनेमा जगत में छाई शोक की लहर 

इस हफ्ते होगा डबल एविक्शन

बिग बॉस 18  में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए जिस कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया गया है, उनमें से विवियन डिसेना, अविनाश मिश्रा, ऐलिस कौशिक, दिग्विजय राठी, चाहत पांडे, कशिश कपूर और करणवीर मेहरा का नाम शामिल है। हालांकि, नॉमिनेशन से पहले ही उम्मीद की जा चुकी थी की रजत किसे नॉमिनेट करेंगे। ये भी कहा जा रहा है कि, इस हफ्ते बिग बॉस 18 के घर में डबल एविक्शन होगा, जिसमें से एक मिड वीक एविक्शन होने वाला है क्योंकि पिछले हफ्ते एविक्शन नहीं किया है।

Read More: Bigg Boss 18 Big Update: सिर्फ 18+ वाले ही देख सकेंगे बिग बॉस 18! तीसरे वाइल्ड कार्ड एंट्री से पहले आया बड़ा अपडेट 

इस हफ्ते 3 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री के चलते बिग बॉस अब उन कंटेस्टेंट को बाहर निकालेंगे जो कम कंटेंट दे रहे हैं। बाहर होने की लिस्ट में एलिस कौशिक का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। अगर एलिश कौशिक मिड वीक एविक्शन से जाती हैं तो दूसरा एलिमिनेशन कशिश कपूर का होगा। जोकि वीकेंट के वॉर पर जा सकती हैं। वहीं, इस हफ्ते तेजिंदर पाल सिंह बग्गा नॉमिनेट हुए नहीं हैं नहीं तो उनके भी एविक्ट होने के पूरे चांस थे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers