Elvish Yadav Supported Rajat Dalal: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले टीवी के फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। वहीं, एकता कपूर और रोहित शेट्टी इस बार बिग बॉस 18 का वीकेंड का वार होस्ट करते दिखे और घरवालों की जमकर क्लास भी लगाई। शो में जीत को लेकर घरवालों के बीच काफी बवाल देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं कुछ फीमेल कंटेस्टेंट जीत नहीं पा रही हैं तो वो अपना फीमेल कार्ड का यूज कर रही हैं। हाल ही में एलिस कौशिक ने टास्क के दौरान रजत दलाद संग ऐसा ही किया। इसी बीच बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव ने एक वीडियो टेली चक्कर के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।
रजत के सपोर्ट में आए एल्विश यादव
एल्विश पूरी तरह से रजत दलाल के सपोर्ट में उतर आ गए हैं। एलविश द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एल्विश पहले अपने मोबाइल पर एलिश और रजत दलाल का क्लिप दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। ये वही क्लिप है, जिसमें एलिश कहती हैं कि मैं लड़की हूं कुछ भी कर सकती हूं। इसके बाद एल्विश कहते हैं, ‘बदनाम करने में किसी को भी बदनाम करना बहुत आसान है। आप किसी को कुछ भी कह सकते हो, कुछ लोग आपको सपोर्ट भी करेंगे, तो दूसरी आपको ट्रोल करेंगे कि ये सही नहीं था। लेकिन, यहां पर बात ये है कि आप अपने मन में अपनी अंतरात्मा में सही रहने चाहिए कि आप क्या कर रहे हो सही कर रहे हो।
एलिश कौशिक को लेकर एल्विश ने कही ये बातें
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपना उल्लू सीधा करने के लिए दूसरों की इमेज खराब करने में लग जाते हैं। एल्विश ने आगे कहा कि, ‘मेरे को इसका नाम तक नहीं पता कि ये एलिस है। न मैं इसको बदनाम करना चाह रहा न ये कह रहा कि इसको गाली बको या इसका बुरा करो और न भगवान इसका कभी बुरा करे। लेकिन, इसने जो चीज की है वो बहुत ही गलत है। चाहे रजत हो या मेरा कोई दुश्मन हो या विवियन हो चाहे कोई हो, लड़की वो गलत है।
एल्विश ने कहा कि, उसने टास्क में जो हरकत की है उसमें उसने पहले ही अपने मन में बना लिया था कि मैं इस तरह से बचाव करूंगी कि मैं तो एक लड़की हूं और मुझे टच मत हो। लेकिन, आप नेशनल टीवी पर किसी पर इल्जाम लगा रहे हो कि यहां मत छू वहां मत छू, ये कैसे कह सकते हो। ये न अब इतनी सी चीज नहीं रही ये अब बहुत बड़ा मुद्दा बन गया है। उसका पास्ट कैसा भी रहा हो, लेकिन शो में उसे कोई लड़की टच करती है तो वो हाथ जोड़ लेता है।’
Follow us on your favorite platform: