Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Update: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले टीवी के फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। बिग बॉस 18 के घर में हफ्ते के 5 दिन कंटेस्टेंट जो चाहें कर सकते हैं, लेकिन बाकी के दो दिन इन कंटेस्टेंट को सलमान खान के सामने उनकी हरकतों का हिसाब देना पड़ता है। सलमान खान के आने पर बिग बॉस की टीआरपी भी डबल हो जाती है, लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि इस हफ्ते शुक्रवार और शनिवार को होने वाले ‘वीकेंड का वार’ में एकता कपूर और रोहित शेट्टी सलमान खान को रिप्लेस करने वाले हैं।
‘सिकंदर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं सलमान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान 8 नवंबर और 9 नवंबर के दिन टेलीकास्ट होने वाले वीकेंड का वार को होस्ट नहीं करेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि वह इस वक्त अपनी अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह हैदराबाद में हैं और अपनी फिल्म पर काम कर रहे हैं। बता दें, सलमान की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ अगले साल 30 मार्च के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी।
कौन होस्ट करेगा ‘वीकेंड का वार’
अक्सर जब सलमान खान शो होस्ट नहीं करते तो उनकी अनुपस्थिति में करण जौहर या फराह खान शो को होस्ट करते नजर आते हैं। लेकिन, इस बार रोहित शेट्टी और एकता कपूर शो को होस्ट करेंगे। रोहित और एकता घरवालों की क्लास लगाएंगे। दिग्विजय राठी और कशिश कपूर से बात करेंगे। इसके अलावा, घरवालों काे समझाएंगे और उन्हें सही रास्ता दिखाने की कोशिश करेंगे।
Follow us on your favorite platform: