Bigg Boss 18 New Promo: नया सप्ताह शुरू होते ही इस कंटेस्टेंट पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार! वाइल्ड कार्ड एंट्री करेंगे ‘पंड्या स्टोर’ के एक्टर

Bigg Boss 18 New Promo: नया सप्ताह शुरू होते ही इस कंटेस्टेंट पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार! वाइल्ड कार्ड एंट्री करेंगे ‘पंड्या स्टोर’ के एक्टर

  •  
  • Publish Date - December 2, 2024 / 09:21 AM IST,
    Updated On - December 2, 2024 / 09:22 AM IST

Bigg Boss 18 Week 9 New Promo : सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। अब तक बिग बॉस 18 शो से नौ कंटेस्टेंट का पत्ता साफ हो चुका है। तो वहीं, नया हफ्ता शुरू होती ही एक बार फिर घर में नॉमिनेशन की प्रक्रिया होगी। साथ ही ये खबर भी सामने आई है कि, एलिस कौशिक के बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों वाइल्ड कार्ड एंट्री कर सकते हैं।

Read more: Vikrant Massey Retirement News : ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के एक्टर विक्रांत मैसी ने किया एक्टिंग से सन्यास लेने का ऐलान.. खबर सुनते ही हैरान हुए फैंस, जानें वजह 

Bigg Boss 18 के प्रोमो में दिखाया गया है कि सोमवार को घर में नॉमिनेशन की प्रक्रिया होगी, जिसमें ज्यादातर घरवाले करण वीर मेहरा को निशाना बनाएंगे। साथ ही उनकी एडिन के साथ जोरदार बहस होगी। रजत दलाल ने कहा कि वो (करणवीर) अपनी बात पर रहते ही नहीं हैं तो अविनाश मिश्रा ने भी बोला कि वो फेक आदमी है और बहुत बड़ा विक्टिम कार्ड प्ले कर रहे हैं। विवियन डीसेना ने उन्हें ‘दोगला’ बोला। उन्होंने ये भी बोला कि जब उसे कंधे की जरूरत पड़ी तो उनकी याद आई। इस पर करण वीर मेहरा ने भी पलटकर जवाब दिया और कहा  कि पहले वो उनके लिए जरूरी नहीं थे!

Read more: Actress Shobhita S Death Case: सिनेमा जगत के लिए बुरी खबर, मशहूर एक्ट्रेस ने की खुदकुशी, महज 32 साल की उम्र में दी जान 

प्रोमो में आप आगे देखेंगे कि करणवीर और एडिन  के बीच तीखी बहस होने लगती है। दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने आ जाते और चीखने-चिल्लाने लगते हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार एलिमिनेशन की तलवार किसके सिर पर लटकेगी। बता दें कि पिछले हफ्ते डबल एविक्शन होने की बात कही गई थी, लेकिन शो से सिर्फ दिति मिस्त्री एविक्ट हुई थे। एक नाम तजिंदर सिंह बग्गा का भी सामने आया था लेकिन वीकेंड का वार में कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp