Bigg Boss 18 TRP: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है।लेकिन, टीवी शो बिग बॉस 18 की टीआरपी कुछ खास अच्छी नहीं आ रही है। बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले प्लेटफॉर्म रियल खबरी ने बिग बॉस के बीते 5 सीजन की टीआरपी का डाटा शेयर किया तो फैंस हैरान रह गए। कहा जा रहा है कि, जितनी खराब टीआरपी इस सीजन को मिल रही है इससे बुरा हाल सिर्फ सीजन 15 का रहा था। इधर, खराब टीआरपी को लेकर पब्लिक का रिएक्शन भी देखने को मिल रहा है।
लगातार घट रही Bigg Boss की TRP
सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो में बैक टू बैक 4 फ्लॉप/एवरेज सीजन देने के बाद बीबी 18 ने फिर से निराश किया है। सीजन 13 से लेकर 15 तक लगातार टीआरपी में गिरावट देखने को मिली लेकिन फिर सीजन 16 में धमाकेदार कमबैक किया। वहीं, सीजन 17 और 18 में टीआरपी लगातार कम होती चली गई। लेकिन, अब जो इस सीजन में देखने को मिल रहा है उस तरह का बुरा हाल सिर्फ सीजन 15 में देखने को मिला था।
क्या जल्दी खत्म हो जाएगा शो?
असल में बिग बॉस की टीआरपी ये तय करती है कि, ये शो कितना लंबा चलेगा। एक ड्यूरेशन शो शुरू होने से पहले ही तय कर ली जाती है, उसके बाद एक्सटेंशन मिलेगा या नहीं, इस पर फैसला होता है। इस बार अटकलें हैं कि शो जल्दी वाइंड अप हो सकता है। हालांकि, कंटेस्टेंट अपनी तरफ से काफी शानदार गेम खेल रहे हैं। लेकिन, टीआरपी में कोई खास बदलाव नहीं दिख रहा है जिसके चलते अब ये माना जा रहा है कि इस शो को नियत समय पर ही खत्म करने का फैसला लिया जा सकता है।
कंटेस्टेंट्स में जीतने का जोश नहीं
शो को TRP न मिलने की सबसे बड़ी वजह इसके कंटेस्टेंट्स हैं। इस बार किसी घरवाले के पास कोई मुद्दा ही नहीं है। वो शो में चाय, कॉफी, राशन पर लड़ रहे हैं। ना रिश्तों का गहरा कनेक्शन दिखा है और ना ही किसी की रियल पर्सनैलिटी। बस एक चीज जो खुलकर नजर आई है वो है कंटेस्टेंट्स के चेहरे पर लगा मुखौटा। टीवी, फिल्म और सोशल मीडिया के बड़े स्टार इस शो का हिस्सा हैं। विवियन डिसेना, शिल्पा शिरोडकर, करणवीर मेहरा, चाहत पांडे, ईशा गुप्ता, रजत दलाल, दिग्विजय राठी, कशिश कपूर, लेकिन हर कोई सेफ गेम प्ले कर रहा है। कई बार मेकर्स ने इन्हें खुलकर खेलने को कहा, सलमान ने भी क्लास लगाई, लेकिन कोई असर नहीं दिख रहा है।
पब्लिक का मजेदार रिएक्शन
बिग बॉस की टीआरपी के इन आंकड़ों पर पब्लिक का भी मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहा है। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- एमसी स्टैन टॉप पर रहा है। वहीं एक यूजर ने लिखा- बिग बॉस को अभी और फ्लॉप होना है। इधर रियल खबरी ने बिग बॉस की खराब होती टीआरपी के बारे में लिखा कि, बिग बॉस 15 के बाद एक और फ्लॉप सीजन देने की कलर्स टीवी को बधाई। एक यूजर ने लिखा- सब लाडला की वजह से। करणवीर मेहरा के एक फैन ने लिखा- कल और आज दोनों ही दमदार एपिसोड थे, दोनों का क्रेडिट अविनाश मिश्रा को जाता है। तो एर ने लिखा की करणवीर मेहरा को फ्रंटफुट पर लाओ और फिर देखना टीआरपी में क्या तगड़ा बूम आता है।