Bigg Boss 18 Time God Task |

Bigg Boss 18 Time God Task: टाइम गॉड के टॉस्क में निकली तीन कंटेस्टेंट की हवा! अविनाश ने खेला गंदा खेल, रोने लगी चाहत

Bigg Boss 18 Time God Task: टाइम गॉड के टॉस्क में निकली तीन कंटेस्टेंट की हवा! अविनाश ने खेला गंदा खेल, रोने लगी चाहत

Edited By :  
Modified Date: November 14, 2024 / 09:07 AM IST
,
Published Date: November 14, 2024 9:07 am IST

Bigg Boss 18 Time God Task: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। वहीं, अब फिर से समय आ गया है नया टाइम गॉड चुनने का। ऐसे में बिग बॉस के घर में अगला टाइम गॉड कौन होगा, इसे जानने के लिए दर्शक उत्साहित हैं। वहीं, बिग बॉस ने अगला टाइम गॉड चुनने के लिए एक अनोखा टास्क दिया है। इस दौरान चाहत पांडे रोने लगती हैं।

Read more: Akshay Kumar Upcoming Movies: ‘हाउसफुल 5’ से लेकर ‘जॉली एलएलबी 3’ तक.. साल 2025 में अक्षय कुमार की एक के बाद एक लगातार 6 फिल्में होगी रिलीज

टाइम गॉड के लिए चुने गए तीन कंटेस्टेंट 

दरअसल, बिग बॉस 18 के अगले टाइम गॉड के लिए चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकार और रजत दलाल कंटेस्टेंट बने हैं। अब इन तीनों के बीच कौन टाइम गॉड बनेगा, इसको लेकर दर्शक बेहद उत्साहित हैं। बिग बॉस ने टाइम गॉड बनाने के लिए टास्क भी दे दिया है। बुधवार के एपिसोड में आपने देखा की चाहत पांडे रोने लगीं। दरअसल, टास्क में अविनाश चाहत पांडे को टारगेट कर रहे होते हैं, जिसके बाद चाहत पांडे बुरी तरह रोने लगती है।

Read more: Kal Ho Naa Ho Re Release: 21 साल बाद फिर से रिकॉर्ड तोड़ने आ रही ‘शाहरुख-प्रीति’ की ये सुपरहिट फिल्म, सिनेमाघरों में इस दिन होगी रिलीज 

बिग बॉस ने दिया टॉस्क

बिग बॉस ने टाइम गॉड बनाने के लिए जो टास्क दिया है उसमें तीनों दावेदारों को एक-एक टोकरी दी गई है। टोकरी देने से पहले बिग बॉस ने पूरे घर में चायपत्ति और कॉफी के पैकेट फैलाए हैं। तीनों दावेदारों को ये पैकेट इकट्ठा करने हैं। जिसकी टोकरी में ज्यादा पैकेट होंगे, वो सदस्य घर का अगला टाइम गॉड बन जाएगा। इसके अलावा, बाकी घरवाले दावेदारों की टोकरी से चायपत्ति निकाल कर अपने पसंदीदा सदस्य की टोकरी में डाल सकते हैं। वहीं, सदस्य ये पैकेट तजिंदर बग्गा को दे सकते हैं। जो पैकेट तजिंदर बग्गा के पास होंगे वो घरवाले इस्तेमाल कर सकते हैं।

Read more: Bigg Boss 18 Today Episode: बिग बॉस के घर में एक और प्यार का इजहार.. करण वीर ने इस हसीना को कही दिल की बात, देखें वीडियो 

टॉस्क के बीच रोने लगी चाहत

दरअसल, सब लोग एक दूसरे की टोकरी से चायपत्ति निकाल कर दूसरों की बास्केट में डाल रहे होते हैं। इस बीच अविनाश पांडे और एलिस बार-बार चाहत पांडे की टोकरी से चायपत्ति निकालने लगे। चाहत जितनी बार चायपत्ति के पैकेट टोकरी में डालती, अविनाश और एलिस पैकेट निकाल लेते। चाहत अविनाश को बार-बार मना करती हैं कि पैकेट ना निकालें। फिर भी अविनाश नहीं मानते हैं। चाहत पांडे को ऐसा लगता है कि अविनाश उन्हें टारगेट कर रहे हैं। इसके बाद, चाहत पांडे अकेले जाकर रोने लगती हैं। वो अपनी टोकरी साइड में रखती हैं और अकेले में बुरी तरह रोने लगती हैं। इदर, दिग्गविजय और कशिश गेम में रजत दलाल के लिए खेल रहे हैं। कशिश लगातार शिल्पा की टोकरी से चायपत्ति लेकर रजत दलाल को दे रही हैं। वहीं, इस एपिसोड में आपको दिग्गविजय और अविनाश के बीच धक्का-मक्की और बहस होती भी देखने को मिलेगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers