Aditi Mistry eliminated from Bigg Boss 18: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। वहीं, बिग बॉस 18 में इस बार का वीकेंड का वार काफी दिलचस्प होने वाला है। घर में जहां एक तरफ सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते नजर आएंगे। वहीं, दूसरी तरफ इस वीक एक नहीं बल्कि डबल एविक्शन होने की खबर है। कहा जा रहा है कि, ‘मिड वीक एविक्शन’ में एक वाइल्ड कार्ड हसीना के बाहर होने की खबर है।
Bigg Boss 18 से बाहर हुई अदिति मिस्त्री
बता दें कि हाल ही में बिग बॉस के घर में तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री एडन रोज, और यामिनी मल्होत्रा ने एंट्री ली थी। कुछ दिन पहले रिश्तों का टेस्ट में भी बिग बॉस ने अल्टीमेटम दिया था। वहीं, अब इन तीनों पर ही खतरा मंडरा रहा है। खबर आ रही है कि ‘मिड वीक एविक्शन’ में अदिति मिस्त्री को घरवालों ने एविक्ट कर दिया है। हालांकि, इस बात को लेकर अब तक मेकर्स या चैनल की तरफ से किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है।
नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल हैं ये कंटेस्टेंट
बिग बॉस 18 में इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए 7 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। इस लिस्ट में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, श्रुतिका अर्जुन, सना अरफीन खान, तेजिंदर बग्गा, कशिश कपूर और अविनाश मिश्रा को नॉमिनेट किया गया है। ऐसे में अगर अदिति मिस्त्री के एलिमिनेट होने की खबर सही है तो अब देखना ये होगा कि अगला नंबर किसका है।
View this post on Instagram
Vivan Dsena Viral Video: पत्नी को देख खुद को रोक…
23 hours agoBigg Boss 18 : बिग बॉस के घर में चल…
1 day agoBigg Boss 18 Family Week: नए साल के मौके पर…
2 days ago