Bigg Boss 18 Eviction Update: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। वहीं, अब मेकर्स ने शो की घटी हुई टीआरपी को बढ़ाने के लिए ढेर सारा ट्विस्ट लाने का प्लान बनाया है। बता दें कि, इस बार वीकेंड का वार सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे। वहीं, इसमें रवि किशन, डोली चायवाला और विक्रांत मैसी भी नजर आएंगे। इसी बीच अब शो से एक मजबूत कंटेस्टेंट के आउट होने खबर सामने आई है।
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा का कटा पत्ता
बता दें कि, ‘बिग बॉस 18’ में इस हफ्ते 7 कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे। इस लिस्ट में श्रुतिका, अर्जुन, करण वीर मेहरा, चुम दरांग, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, कशिश कपूर, रजत दलाल,और दिग्विजय सिंह राठी का नाम शामिल हैं। ऐसे में अब खबर आ रही है कि इस बार डबल एविक्शन होने वाला है। बिग बॉस 18 खबरी की रिपोर्ट के अनुसार शो से तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को आउट कर दिया गया है। वहीं, अब नॉमिनेशन का दूसरा शिकार कौन होगा इसकी जानकारी नहीं है। वहीं, तेजिंदर पाल के एविक्शन को लेकर भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के घर से बेघर होने की खबर सुनते ही अब सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा है कि, “अच्छा इंसान था पर जाते-जाते आखिरी सप्ताह में चुगली गैंग में घुस गया था। पूरे दिन करण वीर की बुराई करता था।” दूसरे यूजर ने लिखता, “अच्छा हुआ, खुद को एंटरटेनर समझने लगा था।” एक ने लिखा, “अच्छा हुआ, दो नमूने और दो चुड़ैल का सहारा लेने चला था..मुंह में सिर्फ करण करण।” ऐसे कई और कमेंट पर मौजूद हैं।
Follow us on your favorite platform: