Bigg Boss 18 Episode 71: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। जैसे -जैसे शो फिलाने की ओर आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। अविनाश मिश्रा टाइम गॉड बने हुए हैं। वहीं, रविवार को तजिंदर बग्गा शो से बाहर भी हो गए हैं। अब नए सप्ताह की शुरुआत नॉमिनेशन की प्रक्रिया से होगी, जिसमें विवियन डीसेना शिल्पा और करण को नॉमिनेट करेंगे तो वहीं, घर में लड़कियां अविनाश मिश्रा को इंप्रेस करने के लिए कई तरीके आजमाएंगी।
Bigg Boss 18 के सामने आए नए प्रोमों में आप देखेंगे कि, नॉमिनेशन का अधिकार पाने की खातिर लड़कियों को टाइम गॉड अविनाश मिश्रा को इंप्रेस करती नजर आएंगी। चुम दरांग ने अविनाश की बॉडी की खूब तारीफ करती हैं। इतना ही नहीं उनकी शर्ट तक खोल देती हैं। फिर अविनाश के पूछने पर उन्होंने बताया कि वो रजत दलाल को नॉमिनेट करना चाहती हैं, क्योंकि उन्होंने उनसे टाइम गॉड बनने का मौका छीन लिया था। इसके बाद ईशा सिंह इंप्रेस करने आती हैं। दोनों शाहरुख खान की फिल्म के गाने ‘सांसों को सांसों में…’ पर रोमांटिक डांस करते हैं। ईशा कहती हैं, ‘मैं बहुत थैंकफुल हूं कि मुझे इस शो में तुम मिले। सिर्फ तुम किसी के भी साथ हो, लेकिन सिर्फ तुम तुम ही हो।’
इधर, नॉमिनेशन ने विवियन ने बाजी पलट दी। उन्होंने करण वीर मेहरा को नॉमिनेट करते हुए कहा, ‘मैं क्लियर कर देता हूं कि मैं तेरा दोस्त नहीं हूं।’ फिर शिल्पा शिरोडकर को नॉमिनेट कर कहते हैं कि, ‘मेरे नजरिये में इनकी तरफ से कोई क्लैरिटी नहीं है।’ वो ये भी कहते हैं कि उन्हें सफाई की जरूरत नहीं है, उनको करण चाहिए तो रखो अपना करण अपने पास।
जानकारी के मुताबिक, इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए यामिनी मल्होत्रा, करण वीर मेहरा, रजत दलाल, चाहत पांडे, दिग्विजय राठी, श्रुतिका अर्जुन, चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर नॉमिनेट हुए हैं।
Tomorrow Promo: Nomination Task – Girls to impress Avinash. And Vivian 2.O nominated Karan & Shilpa
pic.twitter.com/uJLYEP446h — #BiggBoss_Tak
(@BiggBoss_Tak) December 15, 2024