Bigg Boss 18 Day 90 Episode: चाहत पांडे के बाद अब इस कंटेस्टेंट की मां का अविनाश मिश्रा पर फूटा गुस्सा, जमकर निकाली भड़ास, देखें वीडियो

Bigg Boss 18 Day 90 Episode: चाहत पांडे के बाद अब इस कंटेस्टेंट की मां का अविनाश मिश्रा पर फूटा गुस्सा, जमकर निकाली भड़ास, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - January 3, 2025 / 10:36 AM IST,
    Updated On - January 3, 2025 / 10:36 AM IST

Bigg Boss 18 Day 90 Episode: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। जैसे -जैसे शो फिलाने की ओर आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे  शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। घर में सिर्फ 10 सदस्य ही रह गए हैं। ‘बिग बॉस 18’ में फैमिली वीक के साथ नए साल की शुरुआत की गई। अपनों को देख घर वाले खूब आंसू बहा रहे हैं तो वहीं, कुछ खुशी से झूम रहे हैं। इसी बीच आज के दिन का प्रोमो सामने आया है।

Read More: Vivian Dsena-Nouran Aly Romantic Clip Viral: महीनों बाद पत्नी से मिलकर आउट ऑफ कंट्रोल हुए विवियन, बिग बॉस के घर में ही कर दी ऐसी हरकत, खूब वायरल हो रहा ये क्लिप 

अविनाश पर फूटा कशिश की मां का गुस्सा

Bigg Boss 18 के लेटेस्ट प्रोमो में आप देखेंगे कि कशिश कपूर की मां अविनाश मिश्रा को खूब फटकार लगाती नजर आएंगी। उन्होंने अविनाश से कहा कि, ‘छोटी-सी बात का कितना बतंगड़ बन गया यहां पर। अगर आप चाहते तो बात 2 सेकंड में खत्म हो जाती। आदमी को उतना कोई नहीं देखता है, लेकिन एक लड़की का नेशनल टीवी पर आकर इस तरह से करना सही है?’ इधर, रजत की मां ने करण वीर मेहरा की क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि आपने अंदर ही झूठी बात बोल दी कि रजत के मम्मी-पापा उससे शर्मिंदा हैं! उन्होंने कहा, ‘वो बाहर की बात है करण, क्यों बार-बार किसी गड़े मुर्दे को उखाड़ना, वो अच्छा नहीं लगा।’

Read More: Game Changer Hindi Trailer: राम चरण और कियारा आडवाणी की ‘गेम चेंजर’ का ट्रेलर रिलीज, फिल्म के डायलॉग और ताबड़तोड़ एक्शन जीत लेगा दिल 

फूट-फूटकर रोए रजत

प्रोमो में आप आगे देखेंगे कि रजत अपनी मां की गोद में  लेटकर फूट-फूटकर रोते हैं। वो कहते हैं, ‘सालों साल साबित करते रह जाओ… नहीं करा भाई नहीं करा… यहां पर नींद वैसे ही नहीं आती थी, अब और नहीं आती। पुरानी चीजें खाती रहती हैं। मन तो करता है कि कभी-कभार गलत रास्ते पर ही निकल जाऊं। परिवार ना होता ना, मैं आज कहीं और ही होता। बता दें कि बिग बॉस फिनाले के बेहद करीब है। ऐसे में अब 6 जनवरी से शो सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े 10 बजे टेलीकास्ट होगा। हालांकि, वीकेंड का वार अपने तय समय पर ही आएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp