Bigg Boss 18 Day 67 Episode: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। जैसे -जैसे शो फिलाने की ओर आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। वहीं, अब नए टाइम गॉड की लड़ाई फिर शुरू हो गई है। इस रेस में अविनाश, रजत, चुम और श्रुतिका प्रमुख रूप से शामिल हैं। टास्क के दौरान पूरे घरवाले रजत दलाल के खिलाफ नजर आए। ऐसे में देखना होगा की इस हफ्ते बिग बॉस के घर में किसे टाइम गॉड की गद्दी मिलेगी।
रजत दलाल के खिलाफ होंगे पूरे घर वाले
अब शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि टास्क के दौरान पूरे घरवाले रजत दलाल के खिलाफ हो जाते हैं। रजत भी वहीं पीछे नहीं हटते बल्कि सबके सामने खड़े होकर बोलते हैं कि जो उखाड़ना है उखाड़ लो। आज के टास्क में आप देखेंगे कि पानी को एक कटोरे में भकर ले जाना है और इस बीच पानी गिरना नहीं चाहिए। टास्क शुरू होता है और रजत पानी का कटोरा पकड़ भागते हैं। वह श्रुतिका, चुम और अविनाश को धक्का देकर आगे जाते हैं जिस वजह से तीनों का पानी गिर जाता है। जब सब उनके सामने खड़े होते हैं कि वह गलत कर रहे हैं तो रजत बोलते हैं जो उखड़े, उखाड़ लेना मिलकर।
अविनाश ने करण से मांगी मदद
टास्क के बाद अविनाश ने करण से आकर कहते हैं कि अगर पूरा घर करण बनाम विवियन में रह जाएगा तो वह क्या तीसरे-चौथे पोजिशन के लिए खेलने आए हैं? जबकि जीतने के लिए वह खेल रहे हैं। लेकिन करण कहते हैं कि अविनाश हमेशा दूसरे स्थान के लिए ही खेलेंगे। अविनाश बोलते हैं कि वह उन दोनों के लिए नहीं खेल रहे हैं। खुद के लिए खेल रहे हैं। करण फिर तीली लगाते हैं कि पहले तो अविनाश को अपनी दोस्ती खत्म करनी पड़ेगी। तभी वह पहले नंबर के लिए खेल पाएंगे।
बिग बॉस ने दिया था टास्क
बता दें कि, ‘बिग बॉस 18’ के पिछले एपिसोड में घरवालों को टास्क दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि, जो तीन सदस्य सबसे ज्यादा BB करेंसी इकट्ठा कर लेंगे वो अगला टाइम गॉड बनने के दावेदार बन जाएंगे। इस टास्क में चाहत पांडे और यामिनी ट्रैफिक ऑफिसर होती हैं, जो टैक्सी ड्राइवर्स और संचालक से फाइन इकट्ठा करेंगी। दिग्विजय, अविनाश और करणवीर टैक्सी ड्राइवर्स होते हैं और बाकी के सारे पैसेंजर्स। टासेक खत्म होने के बाद बिग बॉस यामिनी और चाहत को काम सही नहीं करने के चलते डिस्क्वॉलिफाई कर देते हैं। वहीं, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, चुम दरांग और श्रुतिका अर्जुन दावेदार बनते हैं। करणवीर मेहरा का नामोनिशान नहीं होता। हालांकि अब एक और टास्क होगा, जिसमें कोई एक जीतेगा और घर की कमान सम्भालेगा।
PROMO
All are charging #RajatDalal but the Rajat said 14 ke 14 ikatha hojao aur fardoh jo farna hai
If you’re supporting Rajat, Do Like, Repost and Comment your opinion!#BiggBoss18
— BivAys 𝐖𝐨𝐫𝐥𝐝±‡± (@iambivays_) December 10, 2024