Big Boss will remain for 18+ people |

Bigg Boss 18 Big Update: सिर्फ 18+ वाले ही देख सकेंगे बिग बॉस 18! तीसरे वाइल्ड कार्ड एंट्री से पहले आया बड़ा अपडेट

Bigg Boss 18 Big Update: सिर्फ 18+ वाले ही देख सकेंगे बिग बॉस 18! वाइल्ड कार्ड एंट्री से पहले आया अपडेट Big Boss will remain for 18+people

Edited By :  
Modified Date: November 18, 2024 / 01:58 PM IST
,
Published Date: November 18, 2024 1:58 pm IST

Big Boss will remain for 18+ people: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। वहीं, अब मेकर्स ने शो की घटी हुई टीआरपी को बढ़ाने के लिए ढेर सारा ट्विस्ट लाने का प्लान बनाया है। बता दें कि, जल्द ही तीसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है। वहीं, कंटेस्टेंट के नाम सुनकर अब सोशल मीडिया पर इन एंट्रीज को लेकर रिएक्शन देखने लायक है। यूजर्स का कहना है कि, अब इस हफ्ते से बिग बॉस 18 सिर्फ 18+ वाले दर्शकों के लिए ही रह जाएगा।

Read More: Comedian Yash Rathi IIT Bhilai Video: IIT भिलाई के एनुअल फंक्शन में परोसी गई अश्लीलता.. कॉमेडियन ने दी ऐसी भद्दी स्पीच, ऑडियंस को बंद करने पड़े कान 

तीन कंटेस्टेंट की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री

मेकर्स ने घटी हुई टीआरपी को बढ़ाने के लिए अब तीन और खिलाड़ियों को बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री शो में लाने का फैसला किया है। इसमें सबसे पहला नाम अदिति मिस्त्री का है। इसके अलावा एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा भी शो में नजर आ सकती हैं। वहीं, तीनों की एंट्री को लेकर एक सोशल मीडिया यूजर ने X पर लिखा- इस हफ्ते से बिग बॉस 18 सिर्फ 18+ वाले दर्शकों के लिए ही रह जाएगा। लोगों को समझते देर नहीं लगी कि यहां वाइल्ड कार्ड एंट्रीज की बात हो रही है। इस पोस्ट पर ढेरों सेलेब्स ने रिएक्ट किया है।

Read More: Bigg Boss 18 Popularity List: बिग बॉस के 18वें सीजन में किस कंटेस्टेंट को मिल रही सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी, टॉप पर है ये खिलाड़ी, नाम सुनकर घूम जाएगा सिर 

सोशल मीडिया पर ऐसी प्रतिक्रियाएं दे रहे फैंस

बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बिग बॉस तक ने इस पोस्ट को रीट्वीट किया है। एक सोशल मीडिया यूजर ने इस पर रिप्लाई किया- सच में, मैंने भी अभी ही वाइल्ड कार्ड खिलाड़ियों के इंस्टाग्राम अकाउंट चेक किए। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- हां, सही बोल रहे हो। लग तो ऐसा ही रहा है। एक फैन ने लिखा- वाइल्ड कार्ड की वजह से क्या? पूरी संभावना नजर आ रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers