Basant Panchami Bhog: हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। ये पर्व शिक्षा की देवी मां सरस्वती को समर्पित है। ऐसी मान्यता है, कि इस दिन जो व्यक्ति मां सरस्वती की विधि-विधान के साथ पूजा करता है, उस व्यक्ति को मां सरस्वती का बेहद खास आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसके अलावा इस दिन मां सरस्ती को उनके मन पसंदीदा भोग चढ़ाने से भी विद्या की देवी को प्रसन्न किया जा सकता है। आइए जानते हैं…
Read more: Basant Panchami 2024: कब है बसंत पंचमी? यहां जानें पूजा विधि और इस दिन क्या करने से बचें
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को लगाएं इन चीजों का भोग
बूंदी के लड्डू
मां सरस्वती को सफेद और पीली वस्तुएं बेहद प्रिय हैं। वहीं, धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है कि मां सरस्वती को बूंदी अति प्रिय है। ऐसे में आप बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए उन्हें बूंदी के लड्डू का भोग अवश्य लगाएं।
राजभोग
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए राजभोग का भोग लगा सकते हैं।
बेसन के लड्डू
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को बेसन के लड्डूओं का भी भोग लगा सकते हैं।
केसर हलवा
धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है कि मां सरस्वती को केसर का हलवा बेहद प्रिय है। इसलिए इस दिन केसर के हलवे का भोग लगाएं।
नारियल की बर्फी
Basant Panchami Bhog: सरस्वती पूजा के दिन मां सरस्वती को प्रसाद चढ़ाने के लिए आप नारियल की बर्फी का भी भोग लगा सकते हैं।