नई दिल्ली : Honda Activa Cashback Offer: भारतीय बाजार में होंडा एक्टिवा स्कूटर की अपनी एक अलग ही पहचान है। यह स्कूटर किफायती है और इसके साथ ही काफी अच्छा माइलेज भी देती है। अगर आप भी होंडा एक्टिवा खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह मौका आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। दरअसल, होंडा एक्टिवा पर 5 हजार रुपए तक के कैशबैक का फायदा मिल रहा है। कंपनी के मुताबिक, नई एक्टिवा को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और फाइनेंस पर खरीदने पर आपको 5 हजार रुपए तक कैशबैक ऑफर मिल सकता है।
Honda Activa Cashback Offer: होंडा एक्टिवा की कीमत की बात की जाए तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 76 हजार 684 रुपए से लेकर 82 हजार 684 के बीच है। इसके टॉप मॉडल की ऑन रोड कीमत की बात करें तो यह 92 हजार 854 रुपए होगी। एक्टिवा तीन वेरिएंट में आपको बिक्री के लिए मिल जाएगी।
Honda Activa Cashback Offer: होंडा ने अपने इस स्कूटर में 109.51 सीसी का इंजन उपलब्ध कराया है। ये इंजन 7.79 पीएस की मैक्स पावर और 8.84 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा कंपनी के अनुसार ये स्कूटर 50 किमी तक का माइलेज प्रदान करती है। वहीं इसमें ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं. इस स्कूटर का वजन करीब 109 किलोग्राम है।
इतना ही नहीं इस स्कूटर में एनॉलॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, पैंसेजर फुटरेस्ट, ईएसपी तकनीक और शटर लॉक दिया हुआ है. साथ ही इस स्कूटर में 5.3 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी मौजूद है। बाजार में यह स्कूटर टीवीएस ज्यूपिटर और सुजुकी एक्सेस 125 जैसे स्कूटर्स को सीधी टक्कर देती है।
Honda Activa Cashback Offer: अगर आप होंडा एक्टिवा के बेस मॉडल को फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 10 हजार रुपए का डाउन पेमेंट पहले देना होगा। इसके बाद आपको बैंक या फाइनेंस कंपनी 80 हजार रुपए के करीब लोन देगी, जिसपर आपको 9.7 फीसदी ब्याज देना होगा।
Follow us on your favorite platform: