जल्द लॉन्च होने वाली है शानदार मोटरसाइकिल yezdi, जावा का नहीं बनेगी हिस्सा

yezdi motorcycle to be launched soon, will not be part of jawa

  •  
  • Publish Date - November 11, 2021 / 02:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

नई दिल्ली। भारत में मोटरसाइकिल जावा की लॉन्चिंग के बाद क्लासिक लीजेंड्स भी जल्द ही भारतीय बाजार में ब्रांड Yezdi को भी लाने की योजना बना रही है।

पढ़ें-  रिटायर्ड बैंक मैनेजर की संदिग्ध हालत में मौत, स्टेशन रोड के विश्राम गृह में मिली लाश

जानकारी के लिए बता दें, पिछले कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही हैं, कि कंपनी नए Yezdi ADV की टेस्टिंग कर रही है, और इस मोटरसाइकिल को अगले कुछ महीनो में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी की तरफ से कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

पढ़ें- देश में 266 दिनों बाद कोरोना के सबसे कम एक्टिव केस, 13,091 नए केस, 340 की मौत

लेकिन इस बार ये जावा मोटरसाइकिल का हिस्सा नहीं होगी, बल्कि स्वतंत्र रूप से कंपनी इसे बेचेगी। इस खबर की जानकारी जावा मोटरसाइकिल ने अपने सोशल मीडिया पर दी है। कयास लगाए जा रहे थे कि महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा क्लासिक लेजेंड्स में निवेश के बाद जावा मोटरसाइकिल, बीएसए और येज़्डी की वापसी होगी।

पढ़ें- यहां आ गई कोरोना की पांचवी लहर, पिछली लहरों से और ज्यादा है खतरनाक, यहां की सरकार ने किया अलर्ट

भारत में आने वाले Yezdi मॉडल की बात करें तो, एक नई एडवेंचर मोटरसाइकिल को हाल के दिनों में भारत में सड़कों पर परीक्षण करते हुए देखा गया था। वहीं Classic Legends ने भारत में Yezdi Roadking के लिए एक ट्रेडमार्क भी दर्ज किया है। इसके अलावा कंपनी ने YezdiRoadking.com को भी रजिस्टर किया है। बता दें, मॉडल की वैधता के साथ-साथ भी वेबसाइट का नाम 2024 तक प्रदान किया गया है। हालांकि Yezdi Roadking के आगमन के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।

पढ़ें- ट्रक और ऑटो की टक्कर, छठ पूजा कर लौट रहे 9 लोगों की मौत

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन, आनंद महिंद्रा ने भी इस खबर की पुष्टि ट्विटर के माध्यम से की है जहां उन्होंने कहा है कि इस लेजेंड की वापसी होने वाली है, जहां जावा मोटरसाइकिल ने कहा है कि येज़्डी बतौर अलग ब्रांड काम करेगी और इसकी बिक्री का भी अलग सेल्स नेटवर्क होगा, वहीं येज़्डी ने सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट खोल लिया है। ट्रेडमार्क किए नाम से साफ होता है कि देश में कंपनी की पहली मोटरसाइकिल येज़्डी रोडकिंग होगी जो पहले भी इसी नाम से मार्केट में बेची जाती थी।