Yamaha Motoroid 2: बिना हैंडल और मालिक के इशारों पर चलेगी ये धांसू बाइक, जानें कीमत और दमदार फीचर्स के बारे में

Yamaha Motoroid 2: बिना हैंडल और मालिक के इशारों पर चलेगी यामहा की ये धांसू बाइक, जानें कीमत और दमदार फीचर्स के बारे मे Yamaha Self-Balancing Bike

  •  
  • Publish Date - December 19, 2023 / 01:59 PM IST,
    Updated On - December 19, 2023 / 01:59 PM IST

Yamaha Motoroid 2: क्या आपने कभी बिना हैंडल के साइकिल या बाइक चलाई है…? अगर नहीं तो तैयार हो जाइए… Yamaha एक ऐसी बाइक पेश करने जा रही है, जो बिना हैंडल के होगी। Yamaha हमेशा से ही अपने शानदार लुक और डिज़ाइन वाली बाइक्स के लिए जानी जाती है। हाल ही में Yamaha ने अपने नए कॉन्सेप्ट से मोटरसाइकिल के पारंपरिक डिज़ाइन और मानकों को पूरी तरह बदल कर रख दिया है। इस नए मॉडल से यामहा ने सभी बाइक्स की पुरानी शैली को ही चैलेंज दे दिया है।

Read more: Retirement Planning: रिटायरमेंट प्लानिंग का ‘गुरुमंत्र’, ये जान गए तो कभी नहीं होगी पैसों की कमी… 

बिना किसी हैंडलबार वाली बाइक 

यामहा ने अपने इस कॉन्सेप्ट, जिसे कंपनी ने Motoroid 2 नाम दिया है, उसे बिना किसी हैंडलबार के ही पेश किया है। देखने में बाइक आपकों न फिल्मों में दिखाए जाने वाले कॉल्पनिक बाइक्स की तरह लगेगी। लेकिन, इस बाइक का फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन और तकनीक बहुत ही अगल और हट के है।

Yamaha Motoroid 2 की खासियत (Yamaha Self-Balancing Bike features)

सेल्फ-बैलेंसिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

इस बाइक में ट्विस्टिंग स्विंगआर्म, एआई फेशियल रिकग्निशन और सेल्फ-बैलेंसिंग जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।  ये बाइक खुद ही बैलेंस करती है और बिना स्टैंड के ही अपने जगह पर खड़ी रहती है। Motoroid 2 कॉन्सेप्ट में कंपनी ने पारंपरिक हैंडलबार की जगह पर स्टडी हैंडग्रिप्स दिए हैं। हालांकि ये बाइक को एक फ्यूचरिस्टिक लुक जरूर देता है।

मालिक को पहचानेगी बाइक

इसमें फेशियल रिकग्निशन सिस्टम भी दिया गया है, जो कि वाहन मालिक के चेहरे की पहचान कर अन्य सभी फीचर्स को एक्टिवेट करता है। फिलहाल इसे बतौर कॉन्सेप्ट पेश किया गया है। कंपनी का कहना है कि Motoroid 2 कॉन्सेप्ट इस सवाल का जवाब है कि “भविष्य में मानव-मशीन इंटरफेस वास्तव में कैसा होगा? हालांकि यह देखने में काफी अजीब और रोमांचक है।

AI का इस्तेमाल

इस बाइक में एटिट्यूट सेंसिंग के लिए एक्टिव मास सेंटर कंट्रोल सिस्टम (AMCES) के साथ-साथ मालिक के चेहरे और हावभाव को पहचानने और प्रतिक्रिया करने के लिए इमेज रिग्नाइजेशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। हब-ड्रिवेन रियर व्हील वाली इस इलेक्ट्रिक बाइक में हब को एक स्विंगआर्म पर लगाया गया है जो सीट के ठीक नीचे दिए गए एक मोटर से जोड़ा गया है। जो पूरे स्विंगआर्म और पीछे के पहिये को आगे और पीछे घुमने की सुविधा देता है। मोटरॉइड 2 के सेंटर में दिया गया बैटरी बॉक्स भी घूम सकता है, ताकि बाइक के वजन संतुलन को मूवमेंट के दौरान मेंटेन किया जा सके। देखने में ऐसा लगता है कि इसका स्विंगआर्म और बैटरी बॉक्स एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।

Read more: CG Vidhan Sabha Live: पूर्व CM भूपेश ने स्पीकर डॉ रमन से आखिर क्यों कहा “अब हिसाब-किताब बराबर?”.. हर किसी की बदल गई भूमिका..

बिना राइडर के चलेगी बाइक

ये न केवल सेल्फ-बैलेंसिंग होगी। बल्कि, इसमें बिना राइडर के भी चलने वाली खासियत है। जो स्वयं ही अपने स्टैंड से उठ सकती है और मालिक के इशारों पर चल सकती है। इसे कंट्रोल करना और चलाना आसान होगा।

भारत में कब खरीद सकेंगे ये बाइक

Yamaha Motoroid 2 को अभी कंपनी ने एक कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया है। हालांकि, इस बाइक को रियल वर्ल्ड में कब तक पेश किया जाएगा या फिर ये बाइक प्रोडक्शन लेवल तक कब तक पहुंचेगी इसके बारे में कंपनी ने कुछ भी जानकारी नहीं दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp