Xiaomi SU7: नई दिल्ली। चीनी कंपनी Xiaomi ने मंगलवार को भारत में एक इवेंट का आयोजन किया, जिसमें कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को भी शोकेस किया। बता दें इस कार का नाम Xiaomi su7 है, जिसकी टॉप स्पीड 265 किलोमीटर प्रति घंटा तक की है और यह सिर्फ 3 सेकेंड से कम में 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है। बता दें कि इस कार को कंपनी ने भारत में अभी लॉन्च नहीं किया है, केवल शोकेस किया है। वहीं, लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल डिटेल्स सामने नहीं आई है।
टॉप स्पीड 265 किलोमीटर प्रति घंटा
Xiaomi SU 7 मात्र 2.78 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। वहीं, 10.67 सेकेंड में 0-200 किलोमीटर की स्पीड पर पहुंच जाती है। इसकी टॉप स्पीड 265 किलोमीटर प्रति घंटा की है।
टॉप लेवल का ब्रेकिंग सिस्टम
सेफ्टी को देखते हुए कंपनी ने इसमें टॉप लेवल का ब्रेकिंग सिस्टम तैयार किया है।Xiaomi SU 7 में इंडिविजुअल ड्राइव मोड दिया गया है। यह शाओमी स्मार्ट चेसिस पर तैयार की है।
सिंगल चार्ज में 800KM की रेंज
Xiaomi की ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 800KM की रेंज देती है। वहीं, 838NM का मैक्सिमम टॉर्क मिलता है और इसमें 673PS की मैक्सिमम पावर मिलती है।
Redmi 13 5G भी हुई लॉन्च
बता दें कि इस इवेंट में Xiaomi कंपनी ने स्मार्टफोन Redmi 13 5G , TWS और पावर बैंक को भी लॉन्च किया है। बता दें कि Redmi 13 5G एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन है।