Honda Activa E Launch Date features and range

Honda Activa E Launch Date : इंतजार हुआ खत्म, इस दिन लॉन्च होंगी Honda Activa E, फीचर्स और रेंज जानें यहां

Honda Activa E Launch Date : स इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Honda Activa E रखा गया है। दरअसल कंपनी अपने Honda Activa स्कूटर की पॉपुलैरिटी को

Edited By :   Modified Date:  November 25, 2024 / 03:27 PM IST, Published Date : November 25, 2024/3:27 pm IST

नई दिल्ली : Honda Activa E Launch Date : देशभर में पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है। मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर समेत तमाम कंपनियां अच्छी खासी पॉपुलर हो गईं हैं। वहीं अब होंडा भी इलेक्ट्रिक मार्केट में उतरने की तैयारी कर चुकी है। होंडा अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आ गई है जिसमें जोरदार फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस का जोरदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल सकता है।

कंपनी की तरफ से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Honda Activa E रखा गया है। दरअसल कंपनी अपने Honda Activa स्कूटर की पॉपुलैरिटी को भुनाने की तैयारी में है। साथ ही साथ ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर का भी एक्सपीरियंस देना चाहती है, और इसके लिए ये इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार किया गया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 27 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : NMRC Recruitment 2024: मेट्रो में जनरल मैनेजर की नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, ढाई लाख से ज्यादा होगी महीने की सैलरी, फटाफट कर लें अप्लाई 

सामने आ चुकी है डीटेल्स

Honda Activa E Launch Date :  जानकारी के अनुसार एक्टिवा ई दो वेरिएंट में आ सकती है। इनमें से एंट्री-लेवल वेरिएंट में एक बेसिक टीएफटी डिस्प्ले होगा, जबकि हाई-एंड वेरिएंट में ग्राहकों को मल्टी-क्लर्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है। प्रीमियम वेरिएंट का डिस्प्ले बैटरी चार्ज, बची हुई बैटरी की रेंज, स्पीड और राइड मोड सहित जरूरी जानकारी देगा। इसके अलावा, यह टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसी खासियतों से लैस होगा।

यह भी पढ़ें : हादसे का शिकार हुई ‘कांतारा चैप्टर 1’ के एक्टर्स की बस.. घायलों को अस्पताल में किया भर्ती, कलाकारों को आईं गहरी चोटें 

100km से ज्यादा मिलेगी रेंज

Honda Activa E Launch Date :  ऐसा माना जा रहा है कि परफॉर्मेंस के हिसाब से स्टैण्डर्ड मोड में फुल चार्जिंग के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 104 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगा। एक्टिवा ई में एक स्पोर्ट मोड भी शामिल होगा, जो कम रेंज की स्थिति में हाइटेज थ्रॉटल रिस्पॉन्स ऑफर करेगा। पावरट्रेन डिटेल्स की बात करें तो स्कूटर में बजाज चेतक और विडा वी1 जैसे कॉम्पिटीशंस की तरह स्विंगआर्म-माउंटेड मोटर का दी जा सकती है।

टीजर की बात करें तो डिजाइन की झलक नॉर्मल फीचर्स और एक अट्रैक्टिव एलईडी हेडलैंप की तरह इशारा करता है। कीमत को लेकर अभी कोई अनुमान लगाना सही नहीं है. ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी इसे मार्केट में मौजूद अपने कम्पीटीशन्स की कीमत के आसपास की कीमत पर ही लॉन्च कर सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp