Volvo Cars Price Hike: नई दिल्ली। वोल्वो कार इंडिया ने अपने पारंपरिक इंजन वाले वाहनों की कीमतों में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। हालांकि, कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।
वोल्वो कार इंडिया ने बयान में कहा कि आंतरिक दहन इंजन (आईसीई) वाले वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी के बाद एक्ससी60 की कीमत अब 68.9 लाख रुपये, एस90 की कीमत 68.25 लाख रुपये और एक्ससी 90 की कीमत 1,00,89,000 रुपये हो गई है।
कहा गया है कि ईवी वाहन एक्ससी40 रिचार्ज और सी40 रिचार्ज की कीमतें क्रमश: 57.9 लाख रुपये और 62.95 लाख रुपये पर अपरिवर्तित रहेंगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि उद्योग की स्थिति के आधार पर कंपनी को संभवत: आगे चलकर अपने ईवी के दाम संशोधित करने पड़ सकते हैं।
Follow us on your favorite platform: