Virtus and Taigun New Edition : Volkswagen ने लॉन्च किए Virtus और Taigun के नए एडिशन, कीमत और फीचर्स जानें यहां

Virtus and Taigun New Edition : फॉक्सवैगन ने वर्टूस सेडान और ताइगुन मिड-साइज एसयूवी के स्पेशल एडिशन पेश किए हैं।

  •  
  • Publish Date - November 21, 2023 / 11:54 PM IST,
    Updated On - November 21, 2023 / 11:54 PM IST

नई दिल्ली : Virtus and Taigun New Edition : फॉक्सवैगन ने वर्टूस सेडान और ताइगुन मिड-साइज एसयूवी के स्पेशल एडिशन पेश किए हैं। इन्हें Volkswagen Virtus Sound Edition और Taigun Sound Edition नाम दिया गया है। दोनों एडिशन टॉपलाइन ट्रिम पर बेस्ड हैं और 1.0L TSI पेट्रोल इंजन से लैस हैं, जो 115bhp और 178Nm टॉर्क जनरेट करता है।

यह भी पढ़ें : Diabetes ke Gharelu Upchar : अगर आपको भी है डायबिटीज, तो घर में रखी इन तीन चीजों का करें उपयोग, साबित होगा वरदान 

Virtus और Taigun Sound Edition की कीमतें

Virtus and Taigun New Edition : Volkswagen Virtus Sound Edition के 1.0L TSI MT वेरिएंट की कीमत 15.52 लाख रुपये है जबकि 1.0L TSI AT वेरिएंट की कीमत 16.77 लाख रुपये है। वहीं, Volkswagen Taigun Sound Edition के 1.0L TSI MT वेरिएंट की कीमत 16.33 लाख रुपये और 1.0L TSI AT वेरिएंट की कीमत 17.90 लाख रुपये है. सभी कीमतों एक्स-शोरूम हैं।

जैसा कि Volkswagen Virtus Sound Edition और Taigun Sound Edition नाम से समझ आता है, इन्हें खास तौर पर म्यूजिक अनुभव को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। इनमें स्पीकर और एम्पलीफायर सिस्टम, साथ ही पावर्ड फ्रंट सीटें हैं. ये तीनों फीचर्स पहले केवल 1.5L TSI पेट्रोल इंजन से लैस GT Plus वेरिएंट में उपलब्ध थे।

बाहरी रूप से नई Volkswagen Taigun और Virtus Sound Edition में दरवाजे और C-पिलर पर स्पेशल बैजिंग है. SUV वेरिएंट में कॉन्ट्रास्ट रूफ और विंग मिरर का विकल्प भी है। खरीदार इन स्पेशल एडिशन को चार अलग-अलग रंग ऑप्शन में चुन सकते हैं, जो वाइल्ड चेरी रेड, लावा ब्लू, राइजिंग ब्लू और कार्बन स्टील ग्रे है।

यह भी पढ़ें : Bilaspur High Court News: स्कूली बच्चों को रेल की पटरियां पार करता देख नाराज हुआ हाईकोर्ट.. रेलवे को फटकार, माँगा 48 घंटे के भीतर जवाब

Virtus और Taigun Sound Edition के फीचर्स

Virtus and Taigun New Edition : टॉपलाइन ट्रिम पर बेस्ड इन Sound Editions में कई फीचर्स हैं, जैसे ऑटो-डिमिंग IRVM, 8-इंच फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स विथ लेदर इंसर्ट्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, लेदर/लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, वायरलेस चार्जिंग, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रिवर्स पार्किंग कैमरा आदि।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp