Vespa 946 Dragon Edition: वेस्पा ने भारत में लॉन्च किया 946 ड्रैगन स्कूटर, कीमत और फीचर्स देख फटी लोगों की आंखें |Vespa 946 Dragon Edition

Vespa 946 Dragon Edition: वेस्पा ने भारत में लॉन्च किया 946 ड्रैगन स्कूटर, कीमत और फीचर्स देख फटी लोगों की आंखें

Vespa 946 Dragon Edition: वेस्पा ने भारत में लॉन्च किया 946 ड्रैगन स्कूटर, कीमत और फीचर्स देख फटी लोगों की आंखें

Edited By :  
Modified Date: July 3, 2024 / 08:15 PM IST
,
Published Date: July 3, 2024 8:15 pm IST

Vespa 946 Dragon Edition: वेस्पा ने भारतीय बाजार में अपना अब तक का सबसे महंगा स्कूटर लॉन्च कर दिया है। वेस्पा ने इसे 946 Dragon Limited Edition नाम दिया है।  यह स्टैंडर्ड वेस्पा मॉडल 946 पर आधारित स्कूटर है. हालांकि, इसमें नया पेंट और कुछ कलाकारी की गई है जो इसे अलग बनाता है।

Read More: Hero Centennial: हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च की कार्बन फाइबर वाली स्पेशल बाइक, यहां देखें फीचर्स और कीमत

वेस्पा 946 Dragon की कीमत

इसकी एक्स शोरूम कीमत 14.27 लाख रुपये है। कंपनी ने इसकी केवल 1888 यूनिट्स ही बाजार में उतारी हैं। ये एक लिमिटेड-एडिशन स्कूटर है जो हॉन्गकॉन्ग के लूनर न्यू इयर सेलिब्रेशन डे से इंस्पायर्ड है। अगर आप ये स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो Piaggio के शोरूम में जाकर बुकिंग करा सकते हैं।

Vespa 946 Dragon के फीचर्स

  • इस स्कूटर का डिजाइन एशियाई ट्रेडिशन में ड्रैगन के महत्व को दर्शाता है जो ताकत, शक्ति और अच्छे भाग्य का प्रतीक है। Vespa 946 Dragon एडिशन में 12 इंच के पहिये, फ्रंट और रियर में 220mm की डिस्क ब्रेक मिलेगा।
  • वेस्पा 946 ड्रैगन एडिशन स्कूटर में 9.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है कि माना जाता है कि एक बार टंकी फुल करने पर 236 किलोमीटर तक चला सकते हैं।

Read More: Maruti Suzuki Jimny Discount: तुरंत लपक लो ऑफर..! मारुति सुजुकी इस SUV पर पर दे रही 1.5 लाख रुपये की भारी छूट

  • इस स्कूटर में 150 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 12.7bhp की पावर और 12.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
  • वेस्पा स्कूटर का ये लिमिटेड-एडिशन मॉडल गोल्ड रंग में नजर आ रहा है और इस स्कूटर पर आप लोगों को ग्रीन रंग में ड्रैगन बना नजर आएगा। इस स्कूटर को स्टील प्लेट मोनोकोक फ्रेम से तैयार किया गया है।
  • स्कूटर खरीदने वालों को तोहफे में एक वार्सिटी जैकेट भी दिया जाएगा, जिसे खास तरह से डिजाइन किया गया है।
  •  इसमें एनालॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, सिंगल सीट, स्टोरेज और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट समेत काफी सारी खूबियां हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers