New Mini Countryman SUV: भारत में धमाल मचाएगी यूएसए की कार, इस दिन लॉन्च होगी Mini Countryman SUV

New Mini Countryman SUV: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक मिनी को देखा जा चुका है। लेकिन अब नई जेनरेशन इलेक्ट्रिक मिनी कंट्रीमैन भारत में आने वाली

  •  
  • Publish Date - June 30, 2024 / 01:32 PM IST,
    Updated On - June 30, 2024 / 01:32 PM IST

नई दिल्ली : New Mini Countryman SUV: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक मिनी को देखा जा चुका है। लेकिन अब नई जेनरेशन इलेक्ट्रिक मिनी कंट्रीमैन भारत में आने वाली है। इस कार को 24 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने नए जेनरेशन मॉडल के मिनी लुक को कायम रखते हुए भी इसके पिछले मॉडल की तुलना में कुछ बड़ा बनाया है। ये कार ज्यादा स्पेशियस और ज्यादा मस्क्युलर बनाई गई है।

नई मिनी कंट्रीमैन में मिलेगा बेहतरीन डिजाइन

नई मिनी कंट्रीमैन की लंबाई 4,433 mm, चौड़ाई 1,843 mm और ऊंचाई 1,656 mm रखी गई है। कंपनी ने कार के व्हील बेस के साइज को बढ़ाकर 2,692 mm कर दिया है। थर्ड जेनरेशन कंट्रीमैन, मिनी की सबसे बड़ी गाड़ी हो सकती है। इस कार के डिजाइन की बात करें, तो इस कार की रूफ को कर्व्ड रखा गया है।

यह भी पढ़ें : General Upendra Dwivedi: पाक-चीन बॉर्डर की रखते हैं सटीक जानकारी.. 10 सालों तक सीमाई इलाकों में रहे तैनात, जानें कौन हैं नए सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी

ऐसा रहेगा नई कंट्रीमैन का इंटीरियर

New Mini Countryman SUV:  नई मिनी कंट्रीमैन में कोई ड्राइवर डिस्प्ले नहीं लगी है, जो कि काफी अलग है। लेकिन इस कार में एक ऑप्शनल हेड-अप डिस्प्ले लगी है जबकि बाकी सभी जानकारी इसकी टचस्क्रीन पर आएगी। मिनी की इस कार में नई OLED डिस्प्ले भी दी गई है, जियमें लेटेस्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। साथ ही इसमें ड्राइविंग के लिए फुल स्क्रीन स्पीडो भी दिया गया है। लेकिन इसे इस्तेमाल करना थोड़ा कठिन हो सकता है।

मिनी की नई कार में मिलेंगे ये फीचर्स

मिनी की इस कार में पैनोरैमिक सनरूफ और फ्रंट सीट के लिए मैसेज फंक्शन का फीचर दिया गया है। इस कार की पीछे की सीटों को भी एडजस्ट किया जा सकता है। इसके साथ ही इस कार में ADAS का फीचर भी दिया गया है। नई मिनी कंट्रीमैन के इंटीरियर में रिसाइकल मैटेरियल और टेक्सटाइल्स का प्रयोग किया गया है, जो कि सामान्य लेदर से अलग है।

यह भी पढ़ें : Chhatarpur Viral Video: सरेआम युवक ने महिला की कर दी जूते डंडे से जमकर पिटाई, घटना का वीडियो आया सामने, जानें क्या है मामला 

इतनी होगी कार की रेंज और कीमत

New Mini Countryman SUV:  नई मिनी कंट्रीमैन में टॉप-एंड डुअल मोटर ऑल व्हील ड्राइव वर्जन दिया गया है। इसमें ट्विन मोटर और एक बड़ा 66.45 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिससे ये कार 433 किलोमीटर की रेंज के साथ आती है। मार्केट में मौजूद मिनी कंट्रीमैन की कीमत 50 लाख रुपए से कुछ कम है। लेकिन ये नई जेनरेशन कार इलेक्ट्रिक फॉर्म में है। इस नई कार की कीमत 60 लाख रुपए के करीब हो सकती है, जो कि iX1 से अभी भी सस्ती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp