नई दिल्ली: TVS Motor Launches Apache RTR 165 RP TVS Motor ने गुरुवार को Apache RTR का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। इस लिमिटेड एडिशन बाइक में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स एड किए हैं। बताया जा रहा है कि Apache RTR 165 RP कीमत कंपनी ने 1.45 लाख रुपए तय की है। फीचर्स की बात करें तो, Apache RTR 165 RP मोटरसाइकिल रेस-ट्यून स्लिपर क्लच, एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर, ऑल-न्यू टीवीएस रेसिंग डिकल्स, रेड अलॉय व्हील्स और एक नए सीट पैटर्न से लैस है।
Read More: ट्रांसजेंडर पुरुष ने दिया बच्चे को जन्म, अस्पताल में लोग पुकारने लगे ‘मां’ तो भड़क गया
TVS Motor Launches Apache RTR 165 RP टूव्हीलर मेकर TVS Motor ने एक बयान में कहा कि 164.9-cc वाली Apache RTR 165 RP मोटरसाइकिल 19.2 पीएस की शक्ति उत्पन्न करती है। कंपनी की यह लिमिटेड एडिशन बाइक 200 यूनिट तक ही सीमित होगी। RP सीरीज में रेस मशीनें हैं, जो बाकियों से अलग हैं। इन बाइक्स को शानदार परफॉरमेंस और रेस ट्रैक और रोड पर दमदार मौजूदगी के ही उद्देश्य से बनाया गया है।
टीवीएस मोटर कंपनी हेड (मार्केटिंग प्रीमियम बिजनेस) मेघश्याम दिघोले ने कहा, “रेसिंग के लिए ही बनी TVS Apache RTR 165 RP कंपनी के रेस परफॉर्मेंस सीरीज उत्पाद पोर्टफोलियो के तहत पहला प्रोडक्ट है।” उन्होंने कहा कि कलेक्शन में रखने के लिए बने इस मोटरसाइकिल से भारत में बाइक्स के शौकीनों को अत्याधुनिक तकनीक के साथ प्रीमियम सुविधाओं की एक रेंज मिलती है।
Unveiling the first of the TVS Race Performance series – TVS Apache RTR 165 RP. With 200 limited edition race machines available, the race to own begins now. Get ready to lapse time.
#tvsapacheseries #raceperformance #tvsraceperformance #tvsmotorcompan#tvsracing #tvsrp pic.twitter.com/utZWrc3DcW— TVS Motor Company (@tvsmotorcompany) December 23, 2021