TVS iQube Celebration Edition : TVS ने लॉन्च किया iQube का लिमिटेड ‘सेलिब्रेशन एडिशन’, सिर्फ इतने लोगों को मिलेगी डिलवरी, जानें क्या है खासियत

TVS iQube Celebration Edition : TVS मोटर ने अपनी TVS iQube 3.4kWh और TVS iQube S वेरिएंट के लिमिटेड ‘सेलिब्रेशन एडिशन’ लॉन्च कर दिया है।

  •  
  • Publish Date - August 20, 2024 / 10:34 PM IST,
    Updated On - August 20, 2024 / 10:34 PM IST

नई दिल्ली : TVS iQube Celebration Edition : भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्कूटरों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। भारत की वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर ने अपनी TVS iQube 3.4kWh और TVS iQube S वेरिएंट के लिमिटेड ‘सेलिब्रेशन एडिशन’ लॉन्च कर दिया है। इसे सिर्फ 1,000 लोगों को डिलीवर किया जाएगा।

TVS iQube सीरीज के इस खास वैरिएंट ने नए इनोवेशन और लोगों के भरोसे के चलते अपनी पोजिशन को और मजबूत किया है। अब तक 3,50,000 से ज़्यादा ग्राहकों ने TVS iQube को अपना बनाया है। सेलिब्रेशन एडिशन को अलग दिखने के लिए डिजाइन किया गया है। यह हमारे ग्राहकों के लिए हमारी प्रशंसा का प्रतीक है, जो उन्हें इस अनूठे वैरिएंट के साथ एक शानदार विकल्प प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें : Minor Sexual Assault In Pune : स्वतंत्रता दिवस के दिन स्कूल में 11 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार 

देखने को मिलेगा सेलिब्रेशन एडिशन का हैशटैग

TVS iQube Celebration Edition : लिमिटेड TVS iQube 3.4 kWh और TVS iQube ‘सेलिब्रेशन एडिशन’ में एक आकर्षक डुअल-टोन कलर स्कीम के साथ आती है। इसमें बोल्ड डेकल्स और खास बैजिंग के साथ-साथ #CelebrationEdition हैशटैग देखने को मिलेगा। इसे खास लोगो के साथ शोकेश किया गया है।

इतनी है सेलिब्रेशन एडिशन कीमत

इसके कीमत की बात करें तो TVS iQube 3.4 kWh ‘सेलिब्रेशन एडिशन’ की कीमत 1,19,628 रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। TVS iQube S ‘सेलिब्रेशन एडिशन’ की कीमत 1,29,420 रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh IAS Transfer 2024: प्रदेश में चार IAS अफसरों का तबादला.. सरायपाली और सारंगढ़ के SDM भी इधर से उधर 

कब से शुरू बुकिंग और डिलीवरी

TVS iQube Celebration Edition : सेलिब्रेशन एडिशन वेरिएंट के लिए बुकिंग 15 अगस्त 2024 से शुरू होगी। इसकी डिलीवरी 26 अगस्त 2024 से पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर शुरू होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp