TVS Apache 310R : इस दिन लॉन्च होगी TVS Apache 310R, कंपनी ने वीडियो जारी कर दिखाया लुक

TVS Apache 310R : टीवीएस अपनी 310सीसी प्लेटफॉर्म पर आधारित एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक लॉन्च करने की योजना बना रहा है।

  •  
  • Publish Date - August 22, 2023 / 07:05 PM IST,
    Updated On - August 22, 2023 / 07:05 PM IST

नई दिल्ली : TVS Apache 310R : टीवीएस की अपाचे रेंज काफी पॉपुलर है। अब इस रेंज एक नई बाइक जुड़ सकती है। उम्मीद की जा रही है कि टीवीएस अपनी 310सीसी प्लेटफॉर्म पर आधारित एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक लॉन्च करने की योजना बना रहा है। यह वही प्लेटफॉर्म है, जो टीवीएस की अपाचे आरआर 310 के साथ-साथ बीएमडब्ल्यू जी310 आर, जी310 जीएस और जी310 आरआर में भी है। इस नई मोटरसाइकिल को अपाचे 310आर कहा जा सकता है और यह टीवीएस लाइनअप में टॉप पर रह सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टीवीएस अपाचे 310आर सितंबर 2023 में किसी समय लॉन्च हो सकती है।

यह भी पढ़ें : 15th BRICS Summit : पीएम मोदी पहुंचे दक्षिण अफ्रीका, 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल 

टीजर से हुए ये खुलासे

इसके लॉन्च से पहले बाइक निर्माता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आगामी मोटरसाइकिल का टीज़र साझा किया है। प्रोमो वीडियो में हैंडलबार के साथ अपाचे 310आर की स्टेप-अप पिलियन सीट का पता चलता है। इसके साथ ही, बाइक का फ्लोटिंग टेल सेक्शन भी नजर आया, जिसमें स्प्लिट ग्रैब रेल दी गई है।

यह भी पढ़ें : गणेश जी की कृपा से चमकेगी इन चार राशि वालों की किस्मत, हर कार्य में मिलेगी सफलता, होगी धन की वर्षा 

TVS Apache 310R : अपाचे आरआर 310 में पेश किए गए क्लिप-ऑन के विपरीत इसमें सिंगल-पीस हैंडलबार यूनिट हो सकती है। उम्मीद है कि टीवीएस आने वाले दिनों में नई अपाचे 310आर के और भी टीजर साझा करेगी, जिससे बाइक के बारे में अधिक जानकारी सामने आएगी।

इंजन

उम्मीद है कि आने वाली अपाचे 310आर के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स इसके फुली-फेयर्ड वर्जन वाले ही होंगे। इसमें 312cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो 9700 आरपीएम पर 33.5 बीएचपी और 7700 आरपीएम पर 27.3 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा होगा।

यह भी पढ़ें :  लूना मिशन फैल होने के बाद रूस ने भारत को दी बधाई, बोला- चंद्रयान 3 एक बड़ी सफलता होगी

हार्डवेयर

TVS Apache 310R : हार्डवेयर की बात करें इसमें इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनो-शॉक, दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल एबीएस शामिल हो सकता है। इसके अन्य फीचर्स में फुल-एलईडी लाइटिंग, ब्लूटूथ के साथ कलर टीएफटी डिस्प्ले, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और राइडिंग मोड शामिल हो सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें