Toyota Camry Launch In India : लॉन्च हुई Toyota की नई लग्जरी सेडान Camry, कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेसन जानें यहां

Toyota Camry Launch In India : योटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने अपनी लग्जरी सेडान Camry को इंडियन मार्केट में नए अपडेट के साथ लॉन्च कर दिया है।

  •  
  • Publish Date - December 11, 2024 / 03:56 PM IST,
    Updated On - December 11, 2024 / 03:56 PM IST

नई दिल्ली : Toyota Camry Launch In India : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने अपनी लग्जरी सेडान Camry को इंडियन मार्केट में नए अपडेट के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फ्लैगशिप सेडान को सिंगल पावरट्रेन ऑप्शन के साथ पेश किया है। इस सेडान की शुरूआती कीमत 48 लाख रुपए एक्स शोरूम है।

यह भी पढ़ें : Anganwadi Workers Honorarium Hike: मानदेय में बड़ी बढ़ोत्तरी!.. नए साल से आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं के खातों में आएगी बढ़ी हुई सैलरी!.. पढ़ें पूरी खबर

नई Toyota Camry की कीमत और खासियत

टोयोटा ने नौवीं पीढ़ी की कैमरी लॉन्च की है। नई कैमरी की कीमत 48 लाख रुपए एक्स शोरूम है, जो पिछले मॉडल की तुलना में 1.83 लाख रुपए ज्यादा है। इस सेडान में पिछले मॉडल वाला ही हाइब्रिड इंजन दिया गया है।

Toyota Camry की डिजाइन और फीचर्स

नई जेनरेशन कैमरी की एक्सटीरियर डिजाइन में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं। इसमें अब स्लिम एलईडी हेडलैम्प और यू-शेप्ड डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई है। इसके अलावा ग्रिल को भी अपडेट किया गया है। इसमें अब नया फ्रंट पार्किंग सेंसर भी दिया गया है।

Toyota Camry के इंटीरियर की बात करें, तो इसमें 12.3 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, 9-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, 10 इंच का हेड-अप डिस्प्ले और डिजिटल Key फीचर्स ऑफर किए जाते हैं।

इतना ही नहीं, बेहतर और कम्फर्ट ड्राइविंग के लिए अब, रिक्लाइनिंग और वेंटिलेशन फ़ंक्शन वाली सीट, रियर सीट आर्मरेस्ट में रियर सीटों के लिए टच कंट्रोल की सुविधा, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल के साथ एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है।

यह भी पढ़ें : CG Police Bharti Big Update: युवाओं के लिए खुशखबरी.. पुलिस भर्ती में मिलेगी यह छूट, साय कैबिनेट की बैठक में लिया बड़ा निर्णय 

Toyota Camry के सेफ्टी फीचर्स

इस लग्जरी सेडान में पैंसेजर्स और ड्राइवर की सेफ्टी का भी भरपूर ख्याल रखा गया है। इसमें 9 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर के साथ 360-डिग्री कैमरा समेत ADAS फीचर्स ऑफर किए जाते हैं। ADAS के तहत प्री-कोलिजन सिस्टम, रडार-आधारित क्रूज कंट्रोल, लेन ट्रेसिंग असिस्ट और रोड साइन असिस्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

Toyota Camry की पावरट्रेन

Toyota Camry के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पिछली पीढ़ी की तरह ही 2.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 171bhp का पावर जेनरेट करता है। वहीं हाइब्रिड मोड पर संयुक्त रुप से 230bhp का पावर जेनरेट करता है। इस इंजन को e-CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Toyota Camry से जुड़ी बड़ी बाते

प्रश्न 1: टोयोटा कैमरी की माइलेज कितनी है?

उत्तर: टोयोटा कैमरी का माइलेज आमतौर पर 14-16 किलोमीटर प्रति लीटर के बीच होता है, जो मॉडल और ड्राइविंग कंडीशंस पर निर्भर करता है।

प्रश्न 2: क्या टोयोटा कैमरी में सनरूफ की सुविधा है?

उत्तर: हां, टोयोटा कैमरी के कुछ वेरिएंट्स में सनरूफ की सुविधा उपलब्ध है।

प्रश्न 3: टोयोटा कैमरी की कीमत कितनी है?

उत्तर: टोयोटा कैमरी की कीमत बाजार में वेरिएंट और एक्स्ट्रा फीचर्स के आधार पर 40 लाख रुपये से शुरू होती है।

प्रश्न 4: टोयोटा कैमरी की वारंटी क्या है?

उत्तर: टोयोटा कैमरी के लिए सामान्यतः 3 साल या 1,00,000 किलोमीटर की वारंटी प्रदान की जाती है, जो भी पहले हो।

प्रश्न 5: क्या टोयोटा कैमरी में एसी की सुविधा है?

उत्तर: हां, टोयोटा कैमरी में एसी की सुविधा सभी वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिससे यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित होती है।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp