Bulletproof Toyota Fortuner Features: इस SUV को गोली और बम से नहीं पड़ेगा असर! कंपनी ने बनाया बुलेटप्रूफ वर्जन, यहां देखें फीचर्स

Bulletproof Toyota Fortuner Features: इस SUV को गोली और बम से नहीं पड़ेगा असर! कंपनी ने बनाया बुलेटप्रूफ वर्जन, यहां देखें फीचर्स

  •  
  • Publish Date - August 21, 2024 / 04:45 PM IST,
    Updated On - August 21, 2024 / 04:46 PM IST

Bulletproof Toyota Fortuner Features: ब्राजील की कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपने ग्राहकों के लिए फॉर्च्यूनर, हिलक्स, कोरोला और कोरोला क्रॉस के बुलेटप्रूफ वर्जन पेश किए हैं। ये कारें दुनियाभर में अपनी उच्च गुणवत्ता के कारण पहले से ही बुलेटप्रूफ मानी जाती हैं, लेकिन अब टोयोटा (Toyota) आपको एक रियल बुलेटप्रूफ गाड़ी ऑफर करेगी, जिसे आप आसानी से डीलर से खरीद पाएंगे। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फाचर्स के बारे में…

Read More: Maharashtra Bandh On 24 August : 24 अगस्त को प्रदेश बंद का ऐलान, महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार के चलते लिया गया फैसला 

ग्राहकों को करना होगा 30 दिन का इंतजार

बता दें कि इसमें नए और पुराने दोनों मॉडल के लिए बुलेटप्रूफ का ऑप्शन होगा। इसके लिए ग्राहक डिलीवरी से पहले ही अपने वाहन को अपनी पसंद की आर्मरिंग कंपनी को भेजने के लिए लोकल डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि कार को बुलेटप्रूफ बनवाने के लिए ग्राहकों को करीब 30 दिन तक का इंतजार करना होगा। क्योंकि वाहनों में जो कस्टमाइजेशन किया जाएगा, उसमें थोड़ा समय लगेगा।

Read More: 17 सितंबर के बाद नरेंद्र मोदी से छीन ली जाएगी पीएम पद की कुर्सी? भाजपा के सुब्रमण्यम स्वामी के बयान के क्या हैं मायने

इन शर्तों पर होगा बुलेटप्रूफ वाहन में अपग्रेड 

आर्मरिंग कंपनी को चुनने और व्हीकल बुक करने के बाद कस्टमर को डिलीवरी की एक तारीख दी जाएगी, जिसके बाद ग्राहक अपनी बुलेटप्रूफ कार ले जा सकते हैं। ग्राहक अपने वाहनों को बुलेटप्रूफ वाहन में अपग्रेड करा सकते हैं लेकिन इसके लिए एक शर्त होगी वो ये की कार 2020 से पुरानी ना हों। बुलेटप्रूफ प्रोसेस टोयोटा फॉर्च्यूनर, हिलक्स और कोरोला के बॉडीवरक को और मजबूत करेंगे।

Read More: Jennifer Lopez-Ben Affleck Divorce: अब इस मशहूर कपल ने लिया अलग होने का फैसला, दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी पर ही तलाक के लिए दी अर्जी 

फॉर्च्यूनर के फीचर्स

बुलेटप्रूफ प्रॉसेस टोयोटो (Toyota) फॉर्च्यूनर, हिलक्स और कोरोला के बॉडीवर्क को और मजबूत करेंगे। इसमें ताकतवर शीशे लगाए गए हैं जो कि छोटे हथियारों के साथ ही मेटालिक पाइप के हमले का भी सामना कर सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने अपग्रेड कराने के लिए अभी किसी लागत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, कंपनियों ने 5 साल की वारंटी देने की बाद की है और पार्ट की 5 स 10 साल की वारंटी होगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो