ट्रेन की रफ्तार से दौड़ते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, पेट्रोल बाइक भी छूट जाते हैं पीछे, गजब का हैं माइलेज…

  •  
  • Publish Date - June 6, 2023 / 12:15 PM IST,
    Updated On - June 6, 2023 / 12:20 PM IST

मुंबई: इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रेंज भारत के टू व्हीलर सेक्टर में काफी तेजी से बढ़ रही है जिसमें कम कीमत वाले स्कूटर से लेकर लंबी रेंज और हाइटेक फीचर्स वाले स्कूटर बड़ी संख्या में मौजूद हैं। (Top 5 Electric Scooters of India) जिसमें आज हम बात कर रहे हैं उन टॉप 5 स्कूटर के बारे में जो लंबी रेंज देने के साथ साथ दमदार स्पीड भी देते हैं। अगर आप भी तेज रफ्तार के शौकीन हैं तो बिना देर किए जान लीजिए उन पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल जो लंबी रेंज के साथ तेज रफ्तार के लिए आपका बेस्ट ऑप्शन बन सकते हैं।

best E bikes and scooty

WTC Final में इतिहास रचेंगे किंग कोहली, आज तक कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया ये कारनामा

लिस्ट में पांचवां सबसे तेज़ स्कूटर Hero Vida V1 है, जिसमें हाइब्रिड बैटरी सेटअप है, एक रिमूवेबल और एक फिक्स है। Hero Vida V1 की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है, जबकि फुल चार्ज पर 165 किमी की रेंज पेश करता है। Hero Vida V1 की कीमत 1.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

सूची में अगला ओकिनावा ओखी90 है, जिसकी अधिकतम गति 90 किमी प्रति घंटा है। ओखी में 3.6 kWh का बैटरी पैक है जो एक बार चार्ज करने पर 160 किमी की रेंज प्रदान करता है। (Top 5 Electric Scooters of India) ओखी की कीमत 1.85 लाख रुपये एक्स-शोरूम है, जो इसे सूची में सबसे महंगा स्कूटर बनाती है।

टाइटेनिक के हीरो को ही डेट कर रही हैं Neelam Gill, जानें कौन ही पंजाबी मूल की ये ब्रिटिश मॉडल जो हैं सुर्ख़ियों में

जब टॉप स्पीड की बात आती है तो एथर 450X तीसरे स्थान पर आता है जिसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। एथर 450 में 7 kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित है जो 146 km की रेंज प्रदान करता है और कीमतें 1.28 लाख रुपये से शुरू होती हैं, एक्स-शोरूम।

भारत में दूसरा सबसे तेज स्कूटर सिंपल वन है, जिसे लंबे इंतजार के बाद कंपनी ने लॉन्च किया है। सिंपल वन में 5kWh का बैटरी पैक है जो स्कूटर को 105 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल करने में मदद करता है। सिंपल वन भी 2.7 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज होने का दावा करता है।

ओला एस1 भारत का सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो 181 किमी की रेंज पेश करते हुए 116 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड में पहुंच सकता है। (Top 5 Electric Scooters of India) ओला एस1 संभवत: वर्तमान में देश में सबसे अधिक फीचर्स लोडेड इलेक्ट्रिक स्कूटर है और टॉप-स्पेक एस1 प्रो की कीमत 1.40 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें