Top 5 Cheapest Bikes: आज के समय में दो पहिया वाहन की जरूरत हर किसी को होती है। ऐसे में अगर आप भी बाइक लेने की सोच रहे हैं तो आपको लिए ये बड़े काम की खबर है। हम आपको यहां कुछ ऐसे बाइक्स के बारें में बताने जा रहे हैं, जो कम पेट्रोल तो पीती ही है साथ ही इसका माइलेज और कीमत भी बेहद कम है। आइए जानते हैं….
Bajaj Platina 100
ये बाइक आपको माइलेज का एक अलग ही एक्सपीरियंस देगी। प्लेटिना 100 की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 52,915 रुपये से लेकर 63,578 रुपये (एक्स शोरूम) है। इस बाइक का माइलेज 75 kmpl तक है। ये पेट्रोल भी बहुत कम पीती है।
Hero Splendor Plus
कम बजट में बेस्ट माइलेज देने वाली बाइक्स की बात करें तो इस लिस्ट में Hero Splendor Plus इस बाइकभी शामिल है। इसमें आपको सेल्फ स्टार्ट और अलॉय व्हील जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इसकी कीमत 64,850 से 70,710 रुपये तक आती है। ये बाइक आपको प्रति लीटर में 75 से 80 किलोमीटर का माइलेज देती है।
Bajaj CT 100
Bajaj CT 100 भी बेहतरीन माइलेज देने वाली बाइक्स में से एक है। ये बाइक 80 किलोमीटर प्रति किलोमीटर से भी ज्यादा चलती है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 53,696 रुपये है।
TVS Radeon
TVS Radeon काफी पॉपुलर बाइक है। ये 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। इसकी कीमत 59,900 -71,082 रुपये के बीच है।
Hero Passion Pro
Hero Passion Pro प्रति लीटर 65 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस बाइक की कीमत- 70,375 रुपये से लेकर 75,100 रुपये (एक्स शोरूम) है।