Triumph Speed Twin 900 Price: 40 हजार रुपए महंगी हुई ये दमदार बाइक, फीचर्स जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Triumph Speed Twin 900 Price: ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 के अपडेटेड वर्जन को अक्टूबर महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था।

  •  
  • Publish Date - December 24, 2024 / 09:51 PM IST,
    Updated On - December 24, 2024 / 09:52 PM IST

नई दिल्ली : Triumph Speed Twin 900 Price: ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 के अपडेटेड वर्जन को अक्टूबर महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। ट्रायम्फ की इस बाइक को नए डिजाइन और नई कीमत के साथ भारतीय बाजार में लोगों के खरीदने के लिए उतार दिया गया है। मोटरसाइकिल की कीमत में इसके पिछले मॉडल की तुलना में 40 हजार रुपए का इजाफा किया गया है।

यह भी पढ़ें : UDAN Yatri Cafe: अब एयरपोर्ट पर रेलवे के दाम में खाने-पीने का सामान.. 20 का समोसा तो 10 रुपये में चाय, जानें कैसे..

Triumph ने किया क्या-क्या बदलाव?

Triumph Speed Twin 900 Price: ट्रायम्फ ने इस बाइक के विजुअल्स में और हार्डवेयर में बदलाव किया है, लेकिन ऑटोमेकर्स ने बाइक के इंजन को पूरी तरह से पहले के जैसा ही रखा है, इसमें कुछ चेंज नहीं किया गया है। बाइक के नए लुक की बात करें तो इसमें ब्लैक्ड-आउट एलीमेंट्स ज्यादा हैं और ये दिखने में स्पीड ट्विन 1200 की तरह लग रही है। इस नई बाइक में नॉन-एडजस्टेबल Marzocchi USD फ्रंट फॉर्क का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही इस मोटरसाइकिल में ब्रांडेड रेडियन कैलिपर भी लगे हैं।

स्पीड ट्विन 900 के पिछले मॉडल की सीट हाइट 765 mm थी, जिसे बढ़ाकर 780 mm कर दिया गया है। इस बाइक में सिंगल-एनालॉग डिस्प्ले लगाई गई है, जिसे पिछले मॉडल की TFT यूनिट से बदला गया है, जो कि अभी भी कंपनी के बड़े 1200 मॉडल्स में देखने को मिलती है। इस बाइक में रोड एंड रेन राइडिंग मोड को शामिल किया गया है। इन नए मोड्स को देने के साथ ही इसमें राइडर की सेफ्टी के लिए ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल के फीचर को भी शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें : Son Killed Father : कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान 

Triumph की बाइक की कितनी है कीमत?

Triumph Speed Twin 900 Price: ट्रायम्फ की इस बाइक में 900 cc पैरेलल ट्विन इंजन लगा है, जिससे 65 hp की पावर मिलती है और 80 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इस बाइक के इंजन के साथ में 5-स्पीड गियर बॉक्स भी जुड़ा हुआ है। ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 के अपडेटेड मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 8.89 लाख रुपए से शुरू है। कंपनी इस बाइक को डिलीवर करना जनवरी 2025 से शुरू कर सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp