Maruti Invicto Discount Offers: Maruti की इस गाड़ी पर मिल रहा 2 लाख से ज्यादा का डिस्काउंट, जल्दी करे कहीं खत्म न हो जाए ऑफर

Maruti Invicto Discount Offers: मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर एमपीवी इनविक्टो पर 2 लाख 15 हजार रुपए का डिस्काउंट दे रही है।

  •  
  • Publish Date - January 7, 2025 / 04:40 PM IST,
    Updated On - January 7, 2025 / 04:54 PM IST

नई दिल्ली : Maruti Invicto Discount Offers: भारतीय बाजार में मारुती सुजुकी की कारों को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। इसी वजह से कंपनी की कारों की डिमांड भी ग्राहकों के बीच बहुत ज्यादा है। मारुती सुजुकी की कई ऐसी कारें हैं, जोकि मोस्ट सेलिंग हैं। अगर आप मारुति की कोई 7-सीटर कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए Maruti Suzuki Invicto एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें : Yuzvendra Chahal Wife Divorce Reason: श्रेयश अय्यर ने तबाह कर दी युजवेंद्र चहल की फैमिली लाइफ? सामने आई धनश्री वर्मा से तलाक की वजह!

Maruti Invicto में मिल रहा इतना डिस्काउंट

Maruti Invicto Discount Offers: दरअसल, मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर एमपीवी इनविक्टो पर 2 लाख 15 हजार रुपए का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी की इस कार पर ग्राहकों को 2 लाख 15 हजार रुपए से ज्यादा का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट के साथ ही एक्सचेंज बोनस और स्क्रैपेज बोनस भी शामिल है।

दो वेरिएंट्स में मिलती है Maruti Invicto

मारुति सुजुकी इनविक्टो दो दमदार वेरिएंट्स एल्फा प्लस (Alpha Plus) और जेटा प्लस (Zeta Plus) के साथ मार्केट में मौजूद हैं। दोनों वेरिएंट्स में एक ही तरह के ब्रेक्स का इस्तेमाल किया गया है। इनविक्टो के फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक लगे हैं और रियर में सॉलिड डिस्क ब्रेक को लगाया गया है। मारुति की इस कार में 215/60 R17 Precision कट अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें : Sai cabinet expansion: साय मंत्रिमंडल के विस्तार के साथ ही फेरबदल की भी चर्चा! इन मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी

Maruti Invicto का पावरट्रेन और माइलेज

 Maruti Invicto Discount Offers:मारुति इनविक्टो में टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की तरह 2-लीटर पेट्रोल/हाईब्रिड इंजन मिलता है। इस इंजन से 6,000 rpm पर 112 kW की पावर मिलती है और 4,400-5,200 rpm पर 188 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है। इस कार के दोनों वेरिएंट्स में टू-व्हील ड्राइव (2WD) के साथ में e-CVT का ट्रांसमिशन दिया गया है. इस इंजन ये कार 23.24 kmpl का माइलेज देती है।

कीमत की बात की जाए तो इनविक्टो की एक्स-शोरूम कीमत 25.21 लाख रुपए से शुरू होकर 28.92 लाख रुपए तक जाती है। कार में नेक्सा ब्लू, मैजेस्टिक सिल्वर, मिस्टिक व्हाइट और स्टैलर ब्रोंज कलर मिलते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp