Mahindra Thar Roxx : पांच दरवाजों वाली नई थार में मिलेगा ये लग्जरी फीचर, लॉन्च से पहले ही लिक हुई जानकारी

Mahindra Thar Roxx : वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा 15 अगस्त को अपनी नई 5 डोर थार को लॉन्च करने वाली है। नई थार रॉक्स में पैनोरमिक रूफ का फीचर

  •  
  • Publish Date - July 30, 2024 / 07:25 PM IST,
    Updated On - July 30, 2024 / 07:25 PM IST

नई दिल्ली : Mahindra Thar Roxx : वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा 15 अगस्त को अपनी नई 5 डोर थार को लॉन्च करने वाली है। नई थार रॉक्स में पैनोरमिक रूफ का फीचर दिया जाएगा। 3X0 और XUV700 के नक्शेकदम पर चलते हुए, यह थार रॉक्स पैनोरमिक सनरूफ पाने वाली पहली ऑफ-रोडर बन गई है।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh teacher bharti update: छत्तीसगढ़ में फिर शुरू होगी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया! ST आयोग पहुंचे अभ्यर्थी, रुकी हुई है 12489 पदों पर भर्ती

Mahindra Thar Roxx का इंजन स्पेक्स

Mahindra Thar Roxx : 5 डोर वाली थार रॉक्स में मौजूदा तीन दरवाज़ों वाली थार के सभी तीन इंजन बरकरार रहेंगे। इसमें 1.5-लीटर डीजल, 2.2-लीटर डीजल और 2-लीटर पेट्रोल शामिल हैं। 1.5-लीटर डीज़ल एंट्री-लेवल थार रॉक्स होगी, जो रियर-व्हील-ड्राइव पावरट्रेन पर आधारित होगी। इंजन का आउटपुट तीन-दरवाजे वाले मॉडल से अलग हो सकता है, लेकिन फिलहाल, 1.5-लीटर डीजल का आउटपुट 117 बीएचपी और 300 एनएम है, 2.2-लीटर डीजल 130 बीएचपी और 300 एनएम और पेट्रोल पावरट्रेन 150 बीएचपी और 300 एनएम उत्पन्न करता है। तीनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल के साथ मानक रूप से आते हैं, जबकि 2.2-लीटर डीजल और 2-लीटर पेट्रोल 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर के साथ भी उपलब्ध हैं।

Mahindra Thar Roxx में मिलेंगे ये फीचर्स

Mahindra Thar Roxx : नई थार रॉक्स में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच ड्राइवर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा के साथ एक शानदार केबिन मिलेगा। महिंद्रा सेफ्टी के मामले में भी बेहतर प्रदर्शन करेगी क्योंकि थार लेवल 2 ADAS सूट से लैस होगी, जो 3X0 और XUV700 में उपलब्ध है। इसमें मानक के रूप में छह एयरबैग, पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा आदि भी मिलेंगे। चूंकि थार रॉक्स पांच दरवाजों वाली गाड़ी होगी, इसलिए इसमें यात्रियों के लिए रियर एयर कंडीशन वेंट मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : Kamika Ekadashi Vrat Niyam: कामिका एकादशी पर भूलकर भी ना करे ये काम, धन-हानि के साथ होंगे ये नुकसान 

इन गाड़ियों से होगा Mahindra Thar Roxx का मुकाबला

Mahindra Thar Roxx : थार रॉक्स, जो एक मजबूत 4×4 या शहरी-केंद्रित 4×2 के रूप में उपलब्ध है, को सीमित प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। इसके मुख्य प्रतिद्वंद्वी फोर्स गुरखा और मारुति सुजुकी जिम्नी होंगे, जिनमें से दोनों में 4×2 वैरिएंट उपलब्ध नहीं है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp