नई दिल्ली : Mahindra Scorpio N Base Variant Price: भारत में Mahindra Scorpio N एक बेहद पॉपुलर 7 सीटर एसयूवी है। ग्राहक भी इस गाड़ी को बेहद ज्यादा पसंद करते हैं। कई लोग इस धाकड़ एसयूवी को खरीदना चाहते हैं, लेकिन कीमत ज्यादा होने के कारण लोग इसे नहीं खरीद पाते। आज हम आपको बताएंगे कि, अगर आपका बजट 15 लाख रुपए से कम है, तो भी आप इस एसयूवी को खरीद सकते हैं।
आज हम आपको इस एसयूवी के बेस मॉडल Z2 (पेट्रोल) के बारे में बताने जा रहे हैं। ये इसका से किफायती मॉडल है जो ग्राहकों के बजट में बड़े आराम से फिट हो जाता है। इस मॉडल में ग्राहकों को ठीक-ठाक फीचर्स मिल जाते हैं। हालांकि बेस मॉडल होने की वजह से काफी सारे फीचर्स ग्राहकों को इसमें नहीं मिलते हैं, लेकिनआप अगर कम बजट में एक जोरदार एसयूवी तलाश रहे हैं तो आज हम आपको इस मॉडल के बारे में अच्छी तरह से बताने जा रहे हैं।
Mahindra Scorpio N Base Variant Price: Z2 मॉडल में 2.0L mHawk टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो 5000 RPM पर 149.14 kW का मैक्सिमम पावर और 1750-3000 RPM पर 370 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें ग्राहकों को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिल जाता है।
यह भी पढ़ें :
LED हेडलैंप्स
LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs)
17-इंच स्टील व्हील्स
ब्लैक फ्रंट और रियर बम्पर
रियर स्पॉयलर
ब्लैक फ्रॉब्रिक सीट्स
मैन्युअल एयर कंडीशनिंग
4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम
मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील
इलेक्ट्रिक विंडो
सेंट्रल लॉकिंग
डुअल एयरबैग
ABS with EBD
रियर पार्किंग सेंसर
Z2 7-सीटर: ₹ 13.85 लाख (एक्स-शोरूम)
Mahindra Scorpio N Base Variant Price: Z2 मॉडल उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो एक किफायती SUV चाहते हैं जिसमें अच्छे फीचर्स हों।
Z2 मॉडल में है कुछ कमियां
पेट्रोल इंजन विकल्प नहीं है। टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ और क्रूज कंट्रोल जैसे कुछ फीचर्स नहीं हैं। अगर आप इन फीचर्स को अपनी एसयूवी में चाहते हैं, तो आप Z4 या Z6 मॉडल पर विचार कर सकते हैं।
Follow us on your favorite platform: