Electric Scooter Safety Features: दुर्घटना से पहले अलर्ट करेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, नया सेफ्टी फीचर्स जानकर आप भी हो जाएंगे खुश

Electric Scooter Safety Features: एथर एनर्जी ने अपने स्कूटर में एक ऐसे सेफ्टी फीचर को शामिल किया है, जिससे फिसलनी सतहों पर वाहन को गिरने से

  •  
  • Publish Date - September 6, 2024 / 08:38 PM IST,
    Updated On - September 6, 2024 / 08:38 PM IST

नई दिल्ली : Electric Scooter Safety Features: टू-व्हीलर या फोर-व्हीलर चलाते समय सावधानी बरतनी काफी ज्यादा जरुरी है, लेकिन फिर भी कई बार दुर्घटना हो ही जाती है। इन हादसों की संख्या को कम करने के लिए ऑटोमेकर्स लगातार की कुछ-न-कुछ नई चीजें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर अपने वाहन में जोड़ते रहते हैं, जिससे लोगों को अतिरिक्त सुरक्षा की गारंटी मिल सके।

नए सेफ्टी फीचर्स के साथ आया इलेक्ट्रिक स्कूटर

Electric Scooter Safety Features:  एथर एनर्जी ने अपने स्कूटर में एक ऐसे सेफ्टी फीचर को शामिल किया है, जिससे फिसलनी सतहों पर वाहन को गिरने से बचाया जा सके। इसके लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी ने वाहन में ARAS (एडवांस्ड राइडर असिस्टेंस सिस्टम) लगाया है। स्कूटर में ये नया सिस्टम राइडर की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए है।

यह भी पढ़ें : Indian Desi Bhabhi Sexy Video : Indian Desi Bhabhi की आदाएं देख बेकाबू हुए फैंस, जमकर वायरल हो रहा सेक्सी वीडियो 

ARAS-एक सेफ्टी फीचर क्या है?

Electric Scooter Safety Features:  एथर का कहना है कि ARAS में स्किड कंट्रोल और फॉल सेफ फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके स्किड कंट्रोल फीचर की बात करें, तो इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल लगाया गया है जो कि मोटर को मिलने वाले टॉर्क को कंट्रोल करता है। ये फीचर तब खुद से ही ट्रैक करके स्कूटर की स्पीड को कम कर देगा, जब लगेगा कि पहिए ने ट्रैक्शन खो दिया है। पहिए के सड़क के साथ संतुलन बिगड़ने पर स्कूटर की स्पीड अपने आप ही कम हो जाएगी।

ये फीचर उस जगहों पर लोगों की मदद कर सकता है, जहां ज्यादा फिसलनी जगहें हैं, जैसे कि सड़क पर पानी भरे इलाकों में, पथरीले रास्तों पर या रेत पर। कंपनी ने बताया कि इस साल की शुरुआत में ही स्कूटर में इस नए सेफ्टी फीचर की टेस्टिंग की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें : Amit Shah on Article 370 : जम्मू-कश्मीर में अब कभी वापस नहीं आएगा अनुच्छेद 370.. अमित शाह का बड़ा बयान 

कैसे काम करेगाFall Safe फीचर

Electric Scooter Safety Features:  वहीं Fall safe फीचर भी लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। इस फीचर के जरिए जैसे ही स्कूटर ये पता लगाता है कि वाहन गिरने वाला है, तब ये फीचर काम करता है और पहियों को मिलने वाली पावर को वापस ले लेता है। इससे वाहन को लंबी दूरी तक घसीटने से बचाया जा सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp