Traffic Rules In India | Traffic Rules In India: बिना हेलमेट बाइक चला सकते हैं ये लोग, देखकर भी नहीं पकड़ती ट्रैफिक पुलिस, जानें क्या है इसका कारण | These people can ride a bike without helme

Traffic Rules In India: बिना हेलमेट बाइक चला सकते हैं ये लोग, देखकर भी नहीं पकड़ती ट्रैफिक पुलिस, जानें क्या है इसका कारण

Traffic Rules In India: क्या आपको पता है कि, देश में कुछ लोगों को बिना हेलमेट गाड़ी चलाने की अनुमति है। ट्रैफिक पुलिस इन लोगों को बिना हेलमेट

Edited By :   Modified Date:  July 24, 2024 / 03:50 PM IST, Published Date : July 24, 2024/3:50 pm IST

नई दिल्ली : Traffic Rules In India: वाहन चालकों की सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने कई ट्रैफिक रूल्स बनाए हैं और कोई इन्हे तोड़ता हैं तो उनका चालान भी काट दिया जाता है। वाहन चालकों के लिए उसी में से एक नियम है हेलमेट पहनना। वाहन चलाते समय अगर चालक हेलमेट नहीं पहनता तो उसका मोटा चालान काटा जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि, देश में कुछ लोगों को बिना हेलमेट गाड़ी चलाने की अनुमति है। ट्रैफिक पुलिस इन लोगों को बिना हेलमेट वाहन चलाते देख भी लेती है तो इनको नहीं पकड़ती है।

यह भी पढ़ें : Congress Protest in Raipur: कांग्रेस का सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन.. पहला बैरिकेट्स तोड़कर दूसरे के पास पहुंचे.. पुलिस कर रही वाटर कैनन का इस्तेमाल..

इस कम्युनिटी को है बिना हेलमेट बाइक चलाने की छूट

Traffic Rules In India: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सिख कम्यूनिटी के लोगों को बिना हेलमेट बाइक चलाने की छूट है। बता दें, इस कम्यूनिटी के लोग सिर पर पगड़ी पहनते हैं। ऐसे में हेलमेट सिर पर फिट नहीं बैठ पाता। हेलमेट सिर पर चोट या फिर हादसे से बचाने के लिए काम आता है। लेकिन इस कम्यूनिटी के लोगों का ये काम सिर की पगड़ी से हो जाता है।

सिर की पगड़ी उनके सिर को गंभीर चोट लगने से बचाती है। इसी वजह से उनको हेलमेट न पहनने की छूट मिलती है। इनके अलावा अगर किसी ने मेडिकल कंडीशन की वजह से हेलमेट नहीं पहना है तो उनको भी हेलमेट न पहनने की छूट मिलती है, लेकिन उसके लिए उनको सबूत दिखाना पड़ता है।

यह भी पढ़ें : I.P Singh Statement: ‘मुख्यमंत्री की दिमागी हालत बेहद खराब…, महिला विधायकों पर बोलते हुए खो बैठे आपा’, सपा नेता ने जमकर साधा निशाना 

ये है हेलमेट पर नियम

Traffic Rules In India: नियम के मुताबिक, सभी टू व्हीलर्स को हेलमेट पहनना जरूरी है। सेक्शन 129 के मुताबिक, अगर बिना हेलमेट पकड़े जाते हैं तो 5 हजार रुपए तक का चालान लगाया जा सकता है। अगर बाइक पर कोई बच्चा है, जिसकी उम्र 4 साल से ज्यादा है तो उसको भी हेलमेट पहनना जरूरी है। इसके अलावा को-पैसेंजर को भी हेलमेट पहनना जरूरी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp