Car Discount In Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर इन कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जल्दी करें कहीं चूक ना जाए आप

Car Discount In Ganesh Chaturthi 2024: टाटा मोटर्स अपनी सेल बढ़ाने के लिए अपनी गाड़ियों पर भारी भरकम डिस्काउंट दे रही है।

  •  
  • Publish Date - September 7, 2024 / 05:04 PM IST,
    Updated On - September 7, 2024 / 05:04 PM IST

नई दिल्ली : Car Discount In Ganesh Chaturthi 2024 : आज से गणेश चतुर्थी की शुरुआत हो चुकी है। गणेश चतुर्थी पर कई लोग नई कार खरीदने का प्लान करते हैं। ऐसे में हम आपके लिए एक परफेक्ट मौका लेकर आए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि, टाटा मोटर्स अपनी सेल बढ़ाने के लिए अपनी गाड़ियों पर भारी भरकम डिस्काउंट दे रही है। कंपनी की प्रीमियम करों पर भी ये ऑफर मिल रहा है। टाटा सफारी, हैरियर और नेक्सन पर एक लाख रुपये से ज्यादा तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : IMD Weather Update: छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी 

इन कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Tata Tigor पर डिस्काउंट ऑफर

Car Discount In Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर इन कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जल्दी करें कहीं चूक ना जाए आप टाटा टिगोर के खरीदार MY23 मॉडल पर 90 हजार रुपए तक की बचत कर सकते हैं। वहीं इसके लेटेस्ट मॉडल पर 60 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। टाटा टिगोर की एक्स-शोरूम प्राइस 5.65 लाख रुपए से शुरू होकर 8.90 लाख रुपए तक जाती है।

Tata Nexon पर डिस्काउंट ऑफर

टाटा नेक्सन पर 16 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इसके MY23 मॉडल पर एडिशनल कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। टाटा नेक्सन की एक्स-शोरूम प्राइस 8 लाख रुपए से शुरू होकर 15.8 लाख रुपए तक जाती है।

यह भी पढ़ें : Kanker News: 12 लाख की सिगरेट चोरी कर होटल खोलने जा रहे थे जीजा-साला, पुलिस ने फेरा मंसूबो पर पानी 

Tata Harrier पर डिस्काउंट ऑफर

Car Discount In Ganesh Chaturthi 2024: टाटा हैरियर एक 5-सीटर एसयूवी है। इस कार पर 1.20 लाख रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं इसके भी MY23 मॉडल पर 25 हजार रुपए का ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है। सबसे ज्यादा डिस्काउंट इसके मिड-स्पेक वेरिएंट पर मौजूद है। वहीं लोअर-स्पेक वेरिएंट्स पर 70 हजार रुपए का और टॉप-एंड वेरिएंट पर 50 हजार रुपए का ऑफर शामिल है। टाटा हैरियर की एक्स-शोरूम प्राइस 14.99 लाख रुपए से शुरू होकर 26.44 लाख रुपए तक जाती है।

Tata Safari पर डिस्काउंट

टाटा की 3-रो एसयूवी सफारी पर 50 हजार रुपए से लेकर 1.4 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। टाटा की तरफ से ये ऑफर 20 लाख एसयूवी की सेल होने पर लाया गया है। MY23 मॉडल पर एडिशनल 25 हजार रुपए का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इस कार के मिड-स्पेक वेरिएंट्स पर सबसे ज्यादा बेनिफिट्स शामिल हैं। टाटा सफारी की एक्स-शोरूम प्राइस 15.49 लाख रुपए से शुरू होकर 27.34 लाख रुपए तक जाती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp