5 Best Cars with High Mileage: ये है सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप 5 कारें, कम कीमत में मिलते हैं शानदार फीचर्स

5 Best Cars with High Mileage: आज हम आपको कुछ ऐसी गाड़ियों के बारें में बताने जा रहे जो माइलेज के मामले सबसे बेहतरीन है।

  •  
  • Publish Date - December 23, 2024 / 04:23 PM IST,
    Updated On - December 23, 2024 / 04:23 PM IST

नई दिल्ली : 5 Best Cars with High Mileage: जब भी कोई इंसान कार खरीदता है तो उसके दिमाग में सबसे पहले ये चीज आती है कि, उसने जो गाड़ी ली है उसकी माइलेज कितनी होगी। हर किसी के मन में एक बार ये सवाल जरूर आता है। ऐसे में अगर आप भी नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसी गाड़ियों के बारें में बताने जा रहे जो माइलेज के मामले सबसे बेहतरीन है।

यह भी पढ़ें : PV Sindhu wedding Pics and Videos: परिणय सूत्र में बंधी बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु.. सामने आई शादी समारोह की शानदार तस्वीरें, आप भी देखें..

ये है बेस्ट माइलेज वाली 5 बेहतरीन कारें

Maruti Dzire

5 Best Cars with High Mileage: मारुति सुजुकी डिज़ायर, अपने बोल्ड लुक और बढ़िया फीचर्स के साथ आती है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन में 22.41 किमी/लीटर और एएमटी के साथ 22.61 किमी/लीटर का माइलेज मिलता है। Dzire भारत की सबसे माइलेज देने वाली कॉम्पैक्ट सेडान कार है। इसमें क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Maruti Suzuki Wagon R

दूसरी कार मारुति सुजुकी वैगन आर है, जो 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 24.35 किमी/लीटर और एएमटी के साथ 25.19 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। जबकि इसके 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 23.56 किमी/लीटर और एएमटी के साथ 24.43 किमी/लीटर का माइलेज मिलता है।

Honda City

5 Best Cars with High Mileage: इसके अलावा 5वीं पीढ़ी की होंडा सिटी में स्टाइलिश डिजाइन-मीट-कम्फर्ट फीचर के साथ 24.1 किमी/लीटर का माइलेज मिलता है। इसमें 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। साथ ही इसमें कई एडवांस और लग्जरी फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir 1st Anniversary: प्राण प्रतिष्ठा की तर्ज पर मनाई जाएगई राम मंदिर की पहली वर्षगांठ, 3 दिनों तक होगा भव्य आयोजन 

Maruti Suzuki Celerio

पहली कार मारुति सुजुकी सेलेरियो है, जोकि सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार है। सेलेरियो के मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट में 25.24 किलोमीटर प्रति लीटर और एएमटी वेरिएंट में 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर का दमदार माइलेज मिलता है। इसमें अधिक माइलेज का कारण इसका ड्यूल जेट इंजन है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपए है।

Maruti Suzuki S-Presso

5 Best Cars with High Mileage: मारुति सेलेरियो की तरह मारुति सुजुकी एस-प्रेसो में भी समान अपडेटेड इंजन मिलता है। इस हैचबैक कार में 24.12 किमी/लीटर-25.30 किमी/लीटर तक का माइलेज मिलता है। यह आइडल सिटी कार है। इसमें हिल होल्ड असिस्ट फंक्शन के साथ ईएसपी, पैसेंजर साइड एयरबैग मिलता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp