Ninja ZX-4R Launched

Ninja ZX-4R Launched: खत्म हुआ इंतजार! भारत में लॉन्च हुई Ninja-ZX-4R बाइक, इस महिने से शुरू होगी डिलवरी

Edited By :  
Modified Date: September 12, 2023 / 06:38 PM IST
,
Published Date: September 12, 2023 6:37 pm IST

Ninja ZX-4R Launched: कावासाकी ने सोमवार को अपने मच अवेटेड बाइक Ninja-ZX-4R भारत में लॉन्च कर दी है। बाइक की कीमत 8.49 लाख एक्स शोरूम रखी गई गई है।

MP Vidhan Sabha Chunav: 100 से अधिक सीटों के प्रत्याशियों पर लगेगी अंतिम मुहर! स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शुरू 

भारतीय बाजार में ये बाइक निंजा 650 और निंजा 400 के बीच पोजीशन की गई है। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि बाइक की डिलावरी अक्टूबर के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी।

Parivartan Yatra: परिवर्तन यात्रा के शुभारंभ के बाद अचानक दिल्ली के लिए रवाना हुए ओम माथुर, पूर्व सीएम रमन सिंह समेत ये दिग्गज नेता, जानें क्यों 

Ninja-ZX-4R सिंगल वेरियंट में सामने आएगी, और ऑफर में भी एक ही कलर होगा, मेटालीक स्पार्क ब्लैक और बाइक रेसिंग DNA के बैज के साथ आएगी। कंपनी का दावा है कि इस बाइक का कैरेक्टर बड़े वेरियंट Ninja-ZX-10R Ninja-ZX-6R के जैसा होगा।

399 सीसी की बाइक में स्लिपर क्लच के साथ 6 गेयर होंगे, ये इंजन 14,500 rpm पर 76 BHP की पीक पावर जेनरेट करेगा। यह बाइक को 400 सीसी सेगमेंट में सबसे पावरफुल बनाता है।

 

 

 
Flowers