Ninja ZX-4R Launched: कावासाकी ने सोमवार को अपने मच अवेटेड बाइक Ninja-ZX-4R भारत में लॉन्च कर दी है। बाइक की कीमत 8.49 लाख एक्स शोरूम रखी गई गई है।
भारतीय बाजार में ये बाइक निंजा 650 और निंजा 400 के बीच पोजीशन की गई है। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि बाइक की डिलावरी अक्टूबर के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी।
Ninja-ZX-4R सिंगल वेरियंट में सामने आएगी, और ऑफर में भी एक ही कलर होगा, मेटालीक स्पार्क ब्लैक और बाइक रेसिंग DNA के बैज के साथ आएगी। कंपनी का दावा है कि इस बाइक का कैरेक्टर बड़े वेरियंट Ninja-ZX-10R Ninja-ZX-6R के जैसा होगा।
399 सीसी की बाइक में स्लिपर क्लच के साथ 6 गेयर होंगे, ये इंजन 14,500 rpm पर 76 BHP की पीक पावर जेनरेट करेगा। यह बाइक को 400 सीसी सेगमेंट में सबसे पावरफुल बनाता है।
Follow us on your favorite platform: