India’s 1st Electric Flying Taxi : अगले साल लॉन्च होगी देश की पहली इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी! आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर कही ये बात

India's 1st Electric Flying Taxi : आनंद महिंद्रा ने पोस्ट शेयर कर देश की पहली इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी की झलक दिखाई है।

  •  
  • Publish Date - May 11, 2024 / 02:48 PM IST,
    Updated On - May 11, 2024 / 02:48 PM IST

नई दिल्ली : India’s 1st Electric Flying Taxi : महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर बेहद ज्यादा एक्टिव रहते हैं। आनंद महिंद्रा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में आनंद महिंद्रा ने पोस्ट शेयर कर देश की पहली इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी की झलक दिखाई है। आनंद महिंद्रा ने इस फ्लाइंग कार को अगले साल तक भारत में लॉन्च होने की उम्मीद जताई है। साथ ही देश में ऐसे इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए मद्रास आईआईटी की भी तारीफ की है।

यह भी पढ़ें : Indian Bhabhi Sexy Video : Indian Bhabhi की सेक्सी अदाएं आपको बना देगी दीवाना, जमकर वायरल हो रहा बोल्ड वीडियो 

अगले साल तक लॉन्च हो सकती है फ्लाइंग कार

India’s 1st Electric Flying Taxi :  आनंद महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार की तस्वीर शेयर कर लिखा- आईआईटी मद्रास के द्वारा भारत की पहली इलेक्ट्रिक टैक्सी के निर्माण के लिए ईप्लेन कंपनी बनाई जा रही है और ये इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार अगले साल तक उड़ान भर सकती है। साथ ही उन्होंने अपनी पोस्ट में आईआईटी मद्रास को दुनिया के रोमांचक और सक्रिय इनक्यूबेटरों में से एक बताया है। साथ ही आनंद महिंद्रा ने देश बढ़ते इनक्यूबेटरों की बढ़ती संख्या के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि अब देश नए आविष्कार करने में पीछे नहीं है। आनंद महिंद्रा ने इसके फीचर्स की भी जानकारी दी है, जिसमें उन्होंने बताया है कि ये फ्लाइंग टैक्सी एक बार में 200 किमी की दूरी तय कर सकेगी। साथ ही इस फ्लाइंग टैक्सी में 2 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी और ये 200 किलोग्राम तक वजन उठा सकती है।

यह भी पढ़ें : Aditi Mistry का कर्वी फिगर देख मदहोश हो जाएंगे आप, सोशल मीडिया पर शेयर की बोल्ड तस्वीरें

ईप्लेन बना रही है फ्लाइंग इलेक्ट्रिक टैक्सी

India’s 1st Electric Flying Taxi :  बता दें ईप्लेन चेन्नई स्थित एक टेक स्टार्टअप कंपनी है। वह फ्लाइंग इलेक्ट्रिक टैक्सी को विकसित कर रही है। उसे पिछले साल 23 मई को विमानन सेक्टर के रेगुलेटर डीजीसीए (DGCA) से इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट बनाने की मंजूरी मिल गई थी। इसके साथ ही ईप्लेन कंपनी देश की पहली इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी बन गई थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp