नई दिल्ली : Mahindra XUV300 New Variant: कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने ग्राहकों के लिए Mahindra XUV300 लाइनअप में एक सस्ता वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस नए वेरिएंट के आने से अब महिंद्रा की ये सब कॉम्पैक्ट SUV पहले से ज्यादा अर्फोडेबल हो गई है, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस नए वेरिएंट का नाम है, Mahindra XUV300 W2 और साथ ही टर्बो रेंज में W4 का नया वेरिएंट भी उतारा गया है। इस नए वेरिएंट की कीमत कितनी है और इससे पहले इस कार के कौन-कौन से वेरिएंट्स आते हैं, आइए आपको इस बात की डिटेल जानकारी देते हैं।
महिंद्रा की इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी के कुल पांच वेरिएंट्स हैं, W2, W4, W6 के अलावा W8 और W8 (ऑप्शनल) लॉन्च हुए। इस नए वेरिएंट की कीमत 7 लाख 99 हजार रुपए (एक्स शोरूम) तय की गई है।
Mahindra XUV300 New Variant: W4 मॉडल के टर्बो पेट्रोल T GDI वेरिएंट की कीमत 9 लाख 29 हजार रुपए (एक्स शोरूम) तय की गई है, इस मॉडल की शुरुआती कीमत 8.65 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। W6 मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है जो 10.49 लाख रुपये तक जाती है।
W8 मॉडल खरीदने का प्लान कर रहे तो बता दें कि इस मॉडल की कीमत 11.49 लाख रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू होती है जो 11.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक जाती है। वहीं, W8 (O) मॉडल की कीमत 12.59 लाख रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू होती है जो 12.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक जाती है।
W4 मॉडल एक चीज जो जोड़ी गई है वह है सिंगल-पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ और इस फीचर को पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन ऑप्शन्स में दिया गया है। इसके अलावा बाकी फीचर्स पहले की तरह ही हैं जैसे कि आपको टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट डिस्प्ले, एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी के अलावा डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसी खूबियां मिलेंगी।
यह भी पढ़ें : आदिवासी मन के कर दिस उद्धार…जल, जंगल, जमीन के दिस अधिकार, जय हो भूपेश सरकार
Mahindra XUV300 New Variant: Mahindra XUV300 के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, ये कार अब भी 1.2 लीटर इनलाइन थ्री सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर इनलाइन फोर सिलेंडर टर्बो डीजल मोटर और 1.2 लीटर थ्री सिलेंडर टर्बो पेट्रोल mStallion इंजन के साथ आती है। महिंद्रा की इस कार में आप लोगों को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेगा।