नई दिल्ली : Tata’s ‘Nexon EV Max’ launched टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) श्रृंखला का विस्तार करते हुए नेक्सन ईवी का नया संस्करण ‘नेक्सन ईवी मैक्स’ बाजार में उतारा है। इसकी शोरूम कीमत 17.74 लाख रुपये से 19.24 लाख रुपये के बीच है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। नेक्सन ईवी मैक्स, 40.5 केडब्ल्यूएच लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी क्षमता ‘नेक्सन ईवी’ की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक है। टाटा मोटर्स ने इस वाहन को दो ट्रिम्स ‘नेक्सन ईवी मैक्स एक्सजेड+’ और ‘नेक्सन ईवी मैक्स एक्सजेड+ लक्स’ में पेश किया है। तो चलिए जानते है टाटा की ‘नेक्सन ईवी मैक्स’ के बारे में..
Tata’s ‘Nexon EV Max’ launched नेक्सन ईवी मैक्स के साथ ही टाटा मोटर्स ने अपनी हाई वोल्टेज स्टेट-ऑफ-द-आर्ट जिप्ट्रॉन टेक्नोलॉजी की शुरुआत भी की है। Tata Nexon EV Max तीन एक्सटीरियर पेंट ऑप्शन के साथ आती है। जिसमें इंटेन्सी-टील (नेक्सॉन ईवी मैक्स के लिए एक्सक्लूसिव), डेटोना ग्रे और प्रिस्टिन व्हाइट जैसे रंग शामिल हैं। ड्यूल टोन बॉडी कलर पूरे मॉडल लाइनअप में स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है। Tata Nexon EV Max IP67 रेटेड बैटरी और मोटर पैक के साथ 8 साल या 160,000 किमी की वारंटी के साथ आती है।
Read more : राज ठाकरे को मिला धमकी भरा पत्र, मनसे नेता ने कहा- उन्हें कुछ हुआ तो जला देंगे पूरा महाराष्ट्र
Nexon EV Max को दो वेरिएंट्स- XZ+ और XZ+ Lux में पेश किया गया है, जिसमें इंटेंसी-टील, डेटोना ग्रे और प्रिस्टिन व्हाइट शामिल हैं। जिनकी कीमत क्रमश: 17.74 लाख रुपये से 19.24 लाख रुपये है। 14.54 लाख रुपये से 17.15 लाख रुपये के बीच की लागत वाली नेक्सॉन ईवी की मानक रेंज की तुलना में, नया मॉडल लगभग अधिक महंगा है। ध्यान दें, कि उपरोक्त सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
Read more : मध्यप्रदेश में हीटस्ट्रोक से पहली मौत, टीकमगढ़ में चूड़ी बेचने निकली महिला ने तोड़ा दम, सड़क किनारे मिली लाश
बैटरी पैक की बात की जाए तो इसमें 40.5 किलोवाट बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल चार्ज पर 437 किमी की एआरएआई-प्रमाणित रेंज देने में सक्षम है। वहीं इस गाड़ी की टॉप स्पीड की बात करें तो, यूजर्स इसे 140 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर चला सकते हैं। कार की इलेक्ट्रिक मोटर 143 पीएस की अधिकतम पावर और 250 एनएम की पीक टॉर्क पैदा करती है। ऑटोमेकर का कहना है कि टाटा नेक्सन ईवी मैक्स को आप सिंगल चार्ज पर 437 किमी तक ले जा सकते हैं, जहां कंपनी मुंबई से पुणे, बेंगलुरु से मैसूर, चेन्नई से पोंडी, दिल्ली से कुर्क्षेत्र, रांची से धनबाद और गांधीनगर से वडोदरा की जाने-आने की जर्नी पूरा करने की दावा करती है। यानी कि रियल-वर्ड में ये गाड़ी 312km की रेंज देगा। Nexon EV Max के बैटरी पैक को 3.3kWh चार्जर से 15-16 घंटे में और 7.2kWh यूनिट से 5-6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।