ये SUV दे रही आधी कीमत में फॉर्च्यूनर जैसा ही मजा! माइलेज सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश…

Tata Safari SUV is available at half the price देश के कार ग्राहकों के लिए हर सेग्मेंट में आज एक दो नहीं करीब 7-8 विकल्प हैं

  •  
  • Publish Date - May 17, 2023 / 04:13 PM IST,
    Updated On - May 17, 2023 / 04:13 PM IST

Tata Safari SUV available at half price : नई दिल्ली। देश के कार ग्राहकों के लिए हर सेग्मेंट में आज एक दो नहीं करीब 7-8 विकल्प हैं। ऐसे में कार कंपनियां भी एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रख रही हैं। अब वह समय खत्म हो गया जब कार का मतलब मारुति हुआ करती है। देश के कार बाजार में मारुति की हिस्सेदारी लगातार घट रही है। इसमें देसी कंपनियों टाटा और महिंद्रा ने बड़ी बढ़त हासिल की है। इसके अलावा ह्यूंदई, एमजी, रेनो जैसी तमाम कंपनियां हैं।

Read more: बैंक ने जारी किया अलर्ट! ग्राहक भूलकर भी फेक मैसेज या कॉल का न दें कोई जवाब, वरना हो जाएगी मुश्किल

भारतीय कार बाजार में अपनी खास पहचान बना रही

आज हम एक देसी कंपनी की एक लोकप्रिय एसयूवी की बात कर रहे हैं। दशकों से यह एसयूवी बाजार में है। ऑटो एक्सपर्ट्स भी इसे एक बेहतरीन गाड़ी बताते हैं। फिर भी कंपनी ने इसको पूरी तरह नए लुक में भी लॉन्च किया, लेकिन यह ग्राहकों के दिल पर राज करने में असफल रही। हालांकि इसी कंपनी की दूसरी कारें तेजी से भारतीय कार बाजार में अपनी खास पहचान बना रही हैं।

हम जिस एसयूवी की बात कर रहे हैं कि वह हर मामले में एक बेहतरीन कार है। उसकी तुलना फॉर्च्यूनर जैसी एसयूवी से की जाती रही है। लेकिन, इसकी लगातार गिरती बिक्री ने कंपनी की चिंता बढ़ा दी है। अब तो कंपनी इस पर भारी डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। इस वक्त भारतीय कार बाजार के लिए यह अनोखा है क्योंकि अधिकतर लोकप्रिय कारों के लिए ग्राहकों को 3 से 6 माह तक इंतजार करना पड़ रहा है।

2000 सीसी की बेहतरीन एसयूवी

Tata Safari SUV available at half price: दरअसल, हम जिस एसयूवी की बात कर रहे हैं उसका नाम है टाटा सफारी। यह 2000 सीसी की डीजल इंजन क्षमता वाली एक शानदार 7 सीटर एसयूवी है। इसकी तुलना कई बार फॉर्च्यूनर तक की जाती रही है। लुक, ताकत और मजबूती में यह अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बीस पड़ती है। लेकिन, इसे ग्राहकों का प्यार नहीं मिल रहा है। आंकड़े बताते हैं कि इस एसयूवी की बिक्री लगातार घट रही है या फिर स्थिर है। उम्मीद के मुताबिक इसकी बिक्री नहीं हो रही है।

Read more: अमिताभ बच्चन ने शेयर किया चुटिया से पंखा चलाते शख्स का फनी वीडियो, देखकर आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी 

दिसंबर से अप्रैल तक के पांच माह के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह बात सही भी लगती है। अप्रैल 2023 में इसकी केवल 2029 यूनिट्स की बिक्री हुई। टाटा के पोर्टफोलियो में यह सबसे कम बिकने वाली कार बन गई है। हालांकि मार्च 2023 में इसकी 1890 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। टाटा नेक्सॉन टॉप पर है। अप्रैल 2023 में ही नेक्सॉन की 15000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री हुई। इसके दूसरे नंबर टाटा पंच है। अप्रैल में इसकी करीब 11 हजार यूनिट्स की बिक्री हुई।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें