New Swift Sport Details : 4th जेन के बाद बाजार में धूम मचाएगी Swift Sport, लॉन्च से पहले लिक हुई खास डिटेल्स

New Swift Sport Details : मारुती सुजुकी ने नई 2025 स्विफ्ट स्पोर्ट मॉडल पर भी काम शुरू कर दिया है। स्विफ्ट स्पोर्ट मॉडल अपनी हाई-परफॉर्मेंस

  •  
  • Publish Date - September 11, 2024 / 05:07 PM IST,
    Updated On - September 11, 2024 / 05:07 PM IST

नई दिल्ली : New Swift Sport Details : मारुति सुजुकी की ऑल न्यू 4th जेन स्विफ्ट को भारतीय बाजार में अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला है और ग्राहकों को ये गाड़ी काफी ज्यादा पसंद भी आई है। 4th जेन स्विफ्ट कंपनी की पहली ऐसी हैचबैक भी है जिसमें 6-एयरबैग की सेफ्टी मिलती है। इसी बीच जानकारी सामने आई है कि, मारुती सुजुकी ने नई 2025 स्विफ्ट स्पोर्ट मॉडल पर भी काम शुरू कर दिया है। स्विफ्ट स्पोर्ट मॉडल अपनी हाई-परफॉर्मेंस कैपेसिटी के लिए जाना जाता है। इसमें बेहतर स्टाइलिंग और कई एक्स्ट्रा फीचर्स भी मिलते हैं। अब इसके इंजन के डिटेल लीक हो गई है।

यह भी पढ़ें : September Latest Discount Offer on Cars: फेस्टिव सीजन में कार लवर्स की हुई चांदी.. महिंद्रा थार, हुंडई समेत इन कारों पर मिल रहा लाखों का डिस्काउंट 

नई सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट इंजन की जानकारी

New Swift Sport Details : 4th जेन की स्विफ्ट स्टैंडर्ड मॉडल अब एक नए 1.2-लीटर Z-सीरीज इंजन के साथ आती है, जो सेगमेंट में बेस्ट फ्यूल इफिसियंसी कैपेसिटी और 111.7Nm का शानदार लो-एंड टॉर्क जनरेट करता है। इसकी तुलना में नई 2025 स्विफ्ट स्पोर्ट में 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप मिलता है, जबकि पहले वाला 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड इनलाइन-फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन बरकरार रखा गया है।

1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का पावर और टॉर्क आउटपुट 150 PS और 240 Nm है। इलेक्ट्रिक ड्राइव मोटर अतिरिक्त 15 PS और 59 Nm का सपोर्ट देता है। ये नंबर्स स्टैंडर्ड 4th-जेन स्विफ्ट मॉडल की तुलना में बहुत ज्यादा है। भारत-स्पेक नई स्विफ्ट में 81.58 PS का पावर आउटपुट है। नई 2025 स्विफ्ट स्पोर्ट 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक के ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध रहेगी। इसमें फ्रंट व्हील ड्राइव लेआउट होगा।

इसके डायमेंशन की बात करें नई स्विफ्ट स्पोर्ट 3,990mm लंबी, 1,750mm चौड़ी और 1,500mm ऊंची होगी। इसका व्हीलबेस 2,450mm होगा। इसकी तुलना में भारत-स्पेक 4th-जेन स्विफ्ट का स्टैंडर्ड मॉडल 3,860mm लंबा, 1,735mm चौड़ा और 1,520mm ऊंचा है। दोनों मॉडलों के लिए व्हीलबेस समान है। यह भी पता चला है कि 2025 स्विफ्ट स्पोर्ट का कर्ब वेट 960 किलोग्राम होगा। यह मौजूदा मॉडल से हल्का है, जो व्हीकल के पावर टू वेट रेशियो को बेहतर बनाएगा।

यह भी पढ़ें : Abhanpur Nagar Palika Notification: नगर पंचायत अभनपुर पालिका में अपग्रेड.. साय सरकार ने जारी की अधिसूचना, आप भी पढ़े

स्विफ्ट स्पोर्ट की कितनी होगी कीमत

New Swift Sport Details : मारुति सुजुकी की फिलहाल भारत में स्विफ्ट स्पोर्ट लॉन्च करने की कोई योजना नहीं है। जापान में नई 2025 स्विफ्ट स्पोर्ट की कीमत 2.3 मिलियन से 2.5 मिलियन येन (13.56 लाख रुपए से 14.74 लाख रुपए) के बीच होने की उम्मीद है। इसकी तुलना में भारत में मानक 4th-जेन स्विफ्ट मॉडल 6.49 लाख रुपए से 9.49 लाख रुपए के बीच उपलब्ध है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp